ETV Bharat / state

झुंझुनू के लिए खुशी की खबर, जिला पक्षी का दर्जा प्राप्त काला तीतर का बढ़ा कुनबा - Wild animal counting in jhunjhnu

वन विभाग की ओर से 3 दिन पहले की गई गणना में वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस गणना के अनुसार झुंझुनू में जिले का पक्षी काला तीतर और चिंकारा की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही मोर, सांभर, नीलगाय, जरख की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

राजस्थान की खबर, jhunjhnu news
वन्यजीव गणना में तीतरों की संख्या बढ़ी
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 11:40 AM IST

झुंझुनू. जिले में 3 दिन पहले हुई वन्यजीव गणना के विभाग की ओर से अधिकृत आंकड़े आ गए हैं. इसके साथ ही झुंझुनू जिले के लिए खुशी की खबर है. जिला पक्षी का दर्जा प्राप्त काला तीतरों और चिंकारा की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि पिछली बार काला तीतर 1 हजार 386 थे, जो बढ़कर 1 हजार 463 हो गए हैं. वहीं, इस बार की गणना में मोर, नीलगाय समेत अन्य पशु पक्षियों का कुनबा भी बढ़ा है.

काले तीतरों की संख्या में हुआ इजाफा

क्षेत्र के बड़े वन में शामिल पंचलगी क्षेत्र में काला तीतर सहित अन्य वन्य जीवों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस साल जंगल में जानवर और पक्षियों की बढोतरी हुई है. जिसमें सांभर, नीलगाय, जरख सहित काला तीतर, मोर में विशेष बढ़ोतरी देखी गई है.

वन्यजीव गणना में तीतरों की संख्या बढ़ी

बता दें कि खेतड़ी क्षेत्र में 19 वॉटर हॉल्स पर विभाग की टीम ने 24 घण्टे गणना की. इसमें पिछले साल की तुलना में वन्य जीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि विभाग की ओर से इस गणना को बहुत अधिक अधिकृत नहीं माना जा रहा है, क्योंकि बारिश होने की वजह से वन्य जीव वाटर हॉल्स पर नहीं आए और जंगल में ही उनको पानी उपलब्ध होने से सही तरीके से गणना नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से 'जंग' : झुंझुनूं की चिराना पंचायत ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया हथियार, अपनों को अपनाने में भी बरती सतर्कता

ये है पशु पक्षियों की संख्या

राजस्थान की खबर, jhunjhnu news
बढ़ें हुए पक्षियों की संख्या

झुंझुनू. जिले में 3 दिन पहले हुई वन्यजीव गणना के विभाग की ओर से अधिकृत आंकड़े आ गए हैं. इसके साथ ही झुंझुनू जिले के लिए खुशी की खबर है. जिला पक्षी का दर्जा प्राप्त काला तीतरों और चिंकारा की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि पिछली बार काला तीतर 1 हजार 386 थे, जो बढ़कर 1 हजार 463 हो गए हैं. वहीं, इस बार की गणना में मोर, नीलगाय समेत अन्य पशु पक्षियों का कुनबा भी बढ़ा है.

काले तीतरों की संख्या में हुआ इजाफा

क्षेत्र के बड़े वन में शामिल पंचलगी क्षेत्र में काला तीतर सहित अन्य वन्य जीवों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस साल जंगल में जानवर और पक्षियों की बढोतरी हुई है. जिसमें सांभर, नीलगाय, जरख सहित काला तीतर, मोर में विशेष बढ़ोतरी देखी गई है.

वन्यजीव गणना में तीतरों की संख्या बढ़ी

बता दें कि खेतड़ी क्षेत्र में 19 वॉटर हॉल्स पर विभाग की टीम ने 24 घण्टे गणना की. इसमें पिछले साल की तुलना में वन्य जीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि विभाग की ओर से इस गणना को बहुत अधिक अधिकृत नहीं माना जा रहा है, क्योंकि बारिश होने की वजह से वन्य जीव वाटर हॉल्स पर नहीं आए और जंगल में ही उनको पानी उपलब्ध होने से सही तरीके से गणना नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से 'जंग' : झुंझुनूं की चिराना पंचायत ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया हथियार, अपनों को अपनाने में भी बरती सतर्कता

ये है पशु पक्षियों की संख्या

राजस्थान की खबर, jhunjhnu news
बढ़ें हुए पक्षियों की संख्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.