झुंझुनू. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को जन्म दिन है. जिसे भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अलग-अलग तरीके से जोर शोर से मना रही है. लेकिन झुंझुनू में एनएसयूआई की ओर से एक अलग अंदाज में प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया गया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्म दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया.
बता दें कि, झुंझुनू में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से पकौड़े तल कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि, मोदी के राज में अब एलएलबी और पीएचडी धारकों का भी कार्य पकौड़े तलना ही रह गया है. ऐसे में यह प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस नहीं होकर बेरोजगारी दिवस है और हमें उन्हें इसी बात की शुभकामनाएं देते हैं.
वहीं इस दौरान छात्र नेताओं ने पोस्टर भी बना रखे थे, जिन पर देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पंक्तियां लिखी हुई थी. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित जाखड़ ने बताया कि, पोस्टरों के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया गया है. मोदी के राज में बी-टेक एम-टेक वाले भी मूंगफली बेच रहे हैं. ऐसे में यह मोदी का जन्म दिवस नहीं बल्कि बेरोजगारी दिवस है. जिन्होंने पूरे देश के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है.
कलेक्ट्रेट के सामने लगाई स्टॉल
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के सामने पकौड़े के स्टाल लगाए. इसके लिए कार्यकर्ता बकायदा सिलेंडर चूल्हा लेकर आए. उन्होंने पकौड़े तले और लोगों को खिलाया. इस प्रकार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर देश में बढ़ रही बेरोजगारी का विरोध किया.