ETV Bharat / state

SPECIAL: कुश्ती के दंगल में अच्छे-अच्छों को धूल चटा चुकी यह नेशनल प्लेयर आज मनरेगा में काम करने को मजबूर

राजस्थान के झुंझुनू की यह दंगल गर्ल जब भी अखाड़े में उतरी हैं अपने विरोधियों को धूल चटाई है. इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने नेशनल लेवल तक झुंझनू सहित राजस्थान का नाम रौशन किया है. लेकिन पहलवानी में 4 गोल्ड और कई पदक जीतने वाली ये खिलाड़ी आज अपने आर्थिक हालातों के आगे इतनी बेबस हैं कि अखाड़े छोड़ मनरेगा में काम करना पड़ रहा है. पढ़िए ये पहलवान बलकेश मीणा की कहानी...

झुंझुनू न्यूज,Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
झुंझुनू नेशनल प्लेयर मनरेगा में काम करने को मजबूर
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 6:28 AM IST

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझनू की एक महिला पहलवान जब अखाड़े में उतरती है तो उसकी आंखों में जीत जाने का जज्बा और जूनून देखकर विरोधी पहले ही डर जाते हैं. जब ये पहलवान विरोधी को पटखनी देते हैं तो विरोधी दोबारा उठ नहीं पाता. इस काबिल पहलवान ने नेशनल लेवल पर 4 गोल्ड और सैंकड़ों मेडल और पदक अपने नाम किए हैं नेशनल लेवल की इस प्लेयर को मौका मिलता तो अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करती लेकिन आज ये होनहार बेटी मनरेगा में काम करने को मजबूर है.

झुंझुनू नेशनल प्लेयर मनरेगा में काम करने को मजबूर

झुंझुनू जिले में फोगाट बहनों की तरह ही एक ऐसी पहलवान है, जिसने लड़कों के साथ कुश्ती कर इस खेल के हर दांव सीखे और नेशनल तक पहुंची लेकिन जिंदगी के रिंग में झुंझनू की इस बेटी को आर्थिक तंगी पटखनी दे रहा है. एक छोटे से कस्बे की हांखुडाना की बलकेश मीणा का नेशनल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है.

15 साल की उम्र में ही उठ गया पिता का साया

महज 15 साल की उम्र में बलकेश के सिर से पिता का साया उठ गया है. जिसके बाद बलकेश की मां ने पांच-भाई बहनों वाले इस परिवार का मजदूरी करके पेट पाला. बचपन से ही मीणा को आर्थिक तंगी से दो चार होना पड़ा. शायद यही से मीणा के अंदर जुझारूपन और जीतने का जज्बा मिला.

झुंझुनू न्यूज,Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
नेशनल प्लेयर बलकेश मीणा

बलकेश बताती हैं कि 2011 में दिसंबर में पिता का आकस्मिक निधन हो गया. पिता भेड़-बकरियों का रेवड़ रखते थे. उनके जाने के बाद रेवड़ बेचना पड़ा. मां ने खेती-मजदूरी कर सभी का पालन पोषण किया. पांच भाई-बहनों में चार नंबर की बलकेश पुष्कर व्यामशाला में प्रशिक्षण लेने रोजाना खुडाना से साइकिल से बगड़ जाने लगी.

4 गोल्ड सहित 12 पदक बलकेश के नाम

पिछले 8 साल में बलकेश ने जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 4 गोल्ड सहित 12 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. राजकीय स्कूल खुडाना में पढ़ी बलकेश को स्कूल के शारीरिक शिक्षक उमेद झाझड़िया ने कठिन परिस्थितियों के बाद भी खेल में उसकी रुचि देखकर उसे आगे बढ़ाया. बलकेश ने जुलाई 2012 में बगड़ की पुष्कर व्यामशाला में कुश्ती का प्रशिक्षण लेना शुरू किया. महज 3 महीने के प्रशिक्षण के बाद नवंबर में राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के 51 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने इरादे जाहिर कर दिए.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: आर्थिक तंगी के मुहाने पर खड़े शिक्षक, कोरोना से घर चलाना हुआ मुश्किल

रजत पदक जीतने के बाद बलकेश का पैर अखाड़े में जम गया. इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पहली बार में ही उन्होंने राज्य स्तरीय कुश्ती में रजत पदक जीता और देखते-देखते राजस्थान की इस बेटी ने अब तक चार गोल्ड, 5 रजत व 2 कांस्य पदक झटक लिए.

झुंझुनू न्यूज, Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
कई पदक किए अपने नाम

मनरेगा में काम करने को मजबूर

इसे प्रशासन और सरकार की अनदेखी कहेंगी एक प्रतिभावान पहलवान को अपनी जीविका चलाने के लिए मनरेगा में काम करना रहा है. मीणा को पिछले 2 साल में सरकार की ओर से सहायता मिली है लेकिन वो काफी नहीं है. जैसे बेहतर दांव-पेंच के लिए प्रैक्टिस महत्वपूर्ण है, वैसे ही अखाड़े में लड़ने के लिए एक अच्छी डाइट और बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है. मनरेगा के काम से उन्हें इतने पैसे नहीं मिलते कि वो घर के खर्च के साथ अपने अन्य खर्चे उठा सके.

झुंझुनू न्यूज, Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
मनरेगा में काम करने को मजबूर बलकेश मीणा

सरकार से मदद की दरकार

वहीं झुंझनू की इस बेटी को दाद देनी पड़ेगी, जिसने इतनी विषम परिस्थितियों में हार नहीं मानी है. मनरेगा में काम करने के बाद बचे समय में बलकेश मीणा प्रैक्टीस करती हैं. मीणा में प्रतिभा कूट-कूट कर भरा है लेकिन उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की दरकार है. सरकार यदि ऐसे खिलाड़ियों को थोड़ी और सहायता दे दे तो एक प्रतिभा का भविष्य अंधकार में जाने से बच जाएगा.

झुंझुनू न्यूज, Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
इन प्रतियोगिताओं में जीते पदक

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझनू की एक महिला पहलवान जब अखाड़े में उतरती है तो उसकी आंखों में जीत जाने का जज्बा और जूनून देखकर विरोधी पहले ही डर जाते हैं. जब ये पहलवान विरोधी को पटखनी देते हैं तो विरोधी दोबारा उठ नहीं पाता. इस काबिल पहलवान ने नेशनल लेवल पर 4 गोल्ड और सैंकड़ों मेडल और पदक अपने नाम किए हैं नेशनल लेवल की इस प्लेयर को मौका मिलता तो अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करती लेकिन आज ये होनहार बेटी मनरेगा में काम करने को मजबूर है.

झुंझुनू नेशनल प्लेयर मनरेगा में काम करने को मजबूर

झुंझुनू जिले में फोगाट बहनों की तरह ही एक ऐसी पहलवान है, जिसने लड़कों के साथ कुश्ती कर इस खेल के हर दांव सीखे और नेशनल तक पहुंची लेकिन जिंदगी के रिंग में झुंझनू की इस बेटी को आर्थिक तंगी पटखनी दे रहा है. एक छोटे से कस्बे की हांखुडाना की बलकेश मीणा का नेशनल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है.

15 साल की उम्र में ही उठ गया पिता का साया

महज 15 साल की उम्र में बलकेश के सिर से पिता का साया उठ गया है. जिसके बाद बलकेश की मां ने पांच-भाई बहनों वाले इस परिवार का मजदूरी करके पेट पाला. बचपन से ही मीणा को आर्थिक तंगी से दो चार होना पड़ा. शायद यही से मीणा के अंदर जुझारूपन और जीतने का जज्बा मिला.

झुंझुनू न्यूज,Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
नेशनल प्लेयर बलकेश मीणा

बलकेश बताती हैं कि 2011 में दिसंबर में पिता का आकस्मिक निधन हो गया. पिता भेड़-बकरियों का रेवड़ रखते थे. उनके जाने के बाद रेवड़ बेचना पड़ा. मां ने खेती-मजदूरी कर सभी का पालन पोषण किया. पांच भाई-बहनों में चार नंबर की बलकेश पुष्कर व्यामशाला में प्रशिक्षण लेने रोजाना खुडाना से साइकिल से बगड़ जाने लगी.

4 गोल्ड सहित 12 पदक बलकेश के नाम

पिछले 8 साल में बलकेश ने जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 4 गोल्ड सहित 12 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. राजकीय स्कूल खुडाना में पढ़ी बलकेश को स्कूल के शारीरिक शिक्षक उमेद झाझड़िया ने कठिन परिस्थितियों के बाद भी खेल में उसकी रुचि देखकर उसे आगे बढ़ाया. बलकेश ने जुलाई 2012 में बगड़ की पुष्कर व्यामशाला में कुश्ती का प्रशिक्षण लेना शुरू किया. महज 3 महीने के प्रशिक्षण के बाद नवंबर में राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के 51 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने इरादे जाहिर कर दिए.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: आर्थिक तंगी के मुहाने पर खड़े शिक्षक, कोरोना से घर चलाना हुआ मुश्किल

रजत पदक जीतने के बाद बलकेश का पैर अखाड़े में जम गया. इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पहली बार में ही उन्होंने राज्य स्तरीय कुश्ती में रजत पदक जीता और देखते-देखते राजस्थान की इस बेटी ने अब तक चार गोल्ड, 5 रजत व 2 कांस्य पदक झटक लिए.

झुंझुनू न्यूज, Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
कई पदक किए अपने नाम

मनरेगा में काम करने को मजबूर

इसे प्रशासन और सरकार की अनदेखी कहेंगी एक प्रतिभावान पहलवान को अपनी जीविका चलाने के लिए मनरेगा में काम करना रहा है. मीणा को पिछले 2 साल में सरकार की ओर से सहायता मिली है लेकिन वो काफी नहीं है. जैसे बेहतर दांव-पेंच के लिए प्रैक्टिस महत्वपूर्ण है, वैसे ही अखाड़े में लड़ने के लिए एक अच्छी डाइट और बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है. मनरेगा के काम से उन्हें इतने पैसे नहीं मिलते कि वो घर के खर्च के साथ अपने अन्य खर्चे उठा सके.

झुंझुनू न्यूज, Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
मनरेगा में काम करने को मजबूर बलकेश मीणा

सरकार से मदद की दरकार

वहीं झुंझनू की इस बेटी को दाद देनी पड़ेगी, जिसने इतनी विषम परिस्थितियों में हार नहीं मानी है. मनरेगा में काम करने के बाद बचे समय में बलकेश मीणा प्रैक्टीस करती हैं. मीणा में प्रतिभा कूट-कूट कर भरा है लेकिन उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की दरकार है. सरकार यदि ऐसे खिलाड़ियों को थोड़ी और सहायता दे दे तो एक प्रतिभा का भविष्य अंधकार में जाने से बच जाएगा.

झुंझुनू न्यूज, Jhunjhunu wrestler working in MNREGA
इन प्रतियोगिताओं में जीते पदक
Last Updated : Oct 29, 2020, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.