ETV Bharat / state

झुंझुनू: नायब सूबेदार नरेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:34 PM IST

उदयपुरवाटी के मणकसास के रहने वाले नायब सूबेदार नरेश शर्मा की 10 मार्च को सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार को पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी.

naresh sharma of udaipurwati
नायब सूबेदार नरेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत

झुंझुनू. उदयपुरवाटी के मणकसास के रहने वाले नायब सूबेदार नरेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई. नरेश पंजाब के बठिंडा में कार्यरत थे. शुक्रवार को उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने बताया कि नायब सूबेदार नरेश शर्मा (36) आर्मी के एजुकेशन कोर में थे. वह गांव में छुट्टी बिताकर 6 मार्च को ही ड्यूटी पर लौटे थे.

नरेश शर्मा का बठिंडा से नागपुर में तबादला होने पर वे बच्चों को घर पर छोड़ कर गए थे. नागपुर एक-दो दिन में जाने ही वाले थे. नायब सूबेदार नरेश कुमार शर्मा के दो भाई हैं.. छोटा भाई सोनू शर्मा है. उनके पिता प्रभु दयाल शर्मा कई वर्षों पहले दिमागी संतुलन बिगड़ने पर घर से निकल गए थे, जिनका अभी तक कोई पता नहीं लगा.

पढ़ें : सिविल जज कैडर के 22 न्यायिक अधिकारियों के तबादले

वहीं, माता विनोद देवी, पत्नी के छोटे दो बच्चों का पालन पोषण कर बड़ा किया था. पत्नी निशा शर्मा के दो बच्चे हैं. बड़ी लड़की खुशी 6 वर्ष की और छोटा बच्चा 4 वर्ष का है. छोटे भाई सोनू शर्मा की अभी शादी नहीं हुई है. नरेश शर्मा 2008 में आर्मी की भर्ती हुए थे, साथ में कई वर्षों से अपनी ननिहाल में रह रहा था, मूलनिवासी मंडावरा के हैं.

आज पहुंचेगा शहीद का पार्थिक देह...

शहीद नायब सूबेदार नरेश शर्मा 111 आरकेटी में पंजाब के बठिंडा में तैनात थे. 10 मार्च की रात वह सड़क हादसे में शहीद हो गए.

झुंझुनू. उदयपुरवाटी के मणकसास के रहने वाले नायब सूबेदार नरेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई. नरेश पंजाब के बठिंडा में कार्यरत थे. शुक्रवार को उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने बताया कि नायब सूबेदार नरेश शर्मा (36) आर्मी के एजुकेशन कोर में थे. वह गांव में छुट्टी बिताकर 6 मार्च को ही ड्यूटी पर लौटे थे.

नरेश शर्मा का बठिंडा से नागपुर में तबादला होने पर वे बच्चों को घर पर छोड़ कर गए थे. नागपुर एक-दो दिन में जाने ही वाले थे. नायब सूबेदार नरेश कुमार शर्मा के दो भाई हैं.. छोटा भाई सोनू शर्मा है. उनके पिता प्रभु दयाल शर्मा कई वर्षों पहले दिमागी संतुलन बिगड़ने पर घर से निकल गए थे, जिनका अभी तक कोई पता नहीं लगा.

पढ़ें : सिविल जज कैडर के 22 न्यायिक अधिकारियों के तबादले

वहीं, माता विनोद देवी, पत्नी के छोटे दो बच्चों का पालन पोषण कर बड़ा किया था. पत्नी निशा शर्मा के दो बच्चे हैं. बड़ी लड़की खुशी 6 वर्ष की और छोटा बच्चा 4 वर्ष का है. छोटे भाई सोनू शर्मा की अभी शादी नहीं हुई है. नरेश शर्मा 2008 में आर्मी की भर्ती हुए थे, साथ में कई वर्षों से अपनी ननिहाल में रह रहा था, मूलनिवासी मंडावरा के हैं.

आज पहुंचेगा शहीद का पार्थिक देह...

शहीद नायब सूबेदार नरेश शर्मा 111 आरकेटी में पंजाब के बठिंडा में तैनात थे. 10 मार्च की रात वह सड़क हादसे में शहीद हो गए.

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.