ETV Bharat / state

खतरनाक प्रेम! प्रेम-संबंध में बाधा बनी सास को सांप से डसवाया - सागवा गांव

जयपुर के एक सपेरे से सांप मंगवाकर पिछले साल 2 जून 2019 की रात को सोती हुई सास पर छुड़वा दिया था. पुलिस ने इस मामले में 7 महीने बाद खुलासा किया है.

सास को सांप से डसवाया, jhunjhunu
सास को सांप से डसवाया
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 5:32 PM IST

झुंझुनूं. सागवा गांव में हैरान करने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. प्रेम संबंध में बांधा बनी सास को बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. प्रेम संबंधों में बांधा बनते देख बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया. तय हुआ कि सास को सांप से डसवाकर मार दिया जाए, ताकि किसी को शक न हो. इसके लिए जयपुर के एक सपेरे से सांप मंगवाकर डसवा दिया.

सास को सांप से डसवाया

इसके बाद अल्पना का ध्यान रखने के लिए उसके पति ने अपने भाई की पत्नी को कहा. अल्पना के लगातार फोन पर बातें करते रहने पर उसे भी शक हुआ और उसने अल्पना के पति को सूचना दी. उसने यह भी कहा कि अल्पना की बातचीत से पता चला है कि उसने अपनी सास की सांप से डसवाकर हत्या की है. इसके बाद अल्पना के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.

पढ़ें. झुंझुनूः सुल्ताना में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 7 महीने बाद खुलासा करते हुए बहू अल्पना, उसके प्रेमी मनीष मीणा और उसके साथी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, अल्पना के पति, देवर और ससुर बाहर जॅाब करते हैं, घर पर सास और बहू अकेली रहती थी. जिसका फायदा उठा बहू ने सास की हत्या कर दी.

पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो सामने आया कि अल्पना व मनीष के बीच दो जून के दिन 124 बार बात हुई थी. कुछ मैसेज भी किए गए थे. मनीष के साथी कृष्ण कुमार से भी उसी दिन अल्पना की 19 बार फोन पर बातें हुई थी. पुलिस ने तथ्यों के आधार पड़ताल की और आरोपियों से सख्ती की तो मामला खुल गया.

झुंझुनूं. सागवा गांव में हैरान करने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. प्रेम संबंध में बांधा बनी सास को बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. प्रेम संबंधों में बांधा बनते देख बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया. तय हुआ कि सास को सांप से डसवाकर मार दिया जाए, ताकि किसी को शक न हो. इसके लिए जयपुर के एक सपेरे से सांप मंगवाकर डसवा दिया.

सास को सांप से डसवाया

इसके बाद अल्पना का ध्यान रखने के लिए उसके पति ने अपने भाई की पत्नी को कहा. अल्पना के लगातार फोन पर बातें करते रहने पर उसे भी शक हुआ और उसने अल्पना के पति को सूचना दी. उसने यह भी कहा कि अल्पना की बातचीत से पता चला है कि उसने अपनी सास की सांप से डसवाकर हत्या की है. इसके बाद अल्पना के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.

पढ़ें. झुंझुनूः सुल्ताना में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 7 महीने बाद खुलासा करते हुए बहू अल्पना, उसके प्रेमी मनीष मीणा और उसके साथी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, अल्पना के पति, देवर और ससुर बाहर जॅाब करते हैं, घर पर सास और बहू अकेली रहती थी. जिसका फायदा उठा बहू ने सास की हत्या कर दी.

पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो सामने आया कि अल्पना व मनीष के बीच दो जून के दिन 124 बार बात हुई थी. कुछ मैसेज भी किए गए थे. मनीष के साथी कृष्ण कुमार से भी उसी दिन अल्पना की 19 बार फोन पर बातें हुई थी. पुलिस ने तथ्यों के आधार पड़ताल की और आरोपियों से सख्ती की तो मामला खुल गया.

Intro:Body:प्रेम संबंधों में बाधा बनी सास को सांप से डसवाकर की हत्या , बहु व प्रेमी गिरफ्तार
बुहाना/ झुंझुनू
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बुहाना के सागवा गांव में हैरान करने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। प्रेम संबंधों में बाधा बनी सास सुबोध को बहू अल्पना जांगिड़ ने अपने प्रेमी मनीष मीणा के साथ मिलकर जयपुर से सांप मंगवाकर डसवा दिया। पुलिस ने इस मामले में 7 माह बाद खुलासा करते हुए बहू अल्पना, उसके प्रेमी जयपुर के करधनी इलाके के खौरा विशाल निवासी मनीष मीणा और किशनगढ़ रेनवाल के अभयपुरा निवासी उसके साथी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, अल्पना के पति व देवर और ससुर बाहर सर्विस करते हैं। घर पर सास और बहू अकेली रहती थी। बहू अकसर किसी से फोन पर लगातार बात करती थी।

सास को शक हुआ तो उसने टोकना शुरू कर दिया। प्रेम संबंधों में बाधा बनते देख बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया। तय हुआ कि सास को सांप से डसवाकर मार दिया जाए, ताकि किसी को शक न हो। इसके लिए जयपुर के एक सपेरे से सांप मंगवाकर पिछले साल 2 जून की रात को सोती हुई सास पर छुड़वा दिया। सांप के काटने से सास की मौत हो गई। किसी ने शक भी नहीं किया और सास सुबोध का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद अल्पना का ध्यान रखने के लिए उसके पति ने अपने भाई की पत्नी को कहा। अल्पना के लगातार फोन पर बातें करते रहने पर उसे भी शक हुआ और उसने अल्पना के पति को सूचना दी। उसने यह भी कहा कि अल्पना की बातचीत से पता चला है कि उसने अपनी सास की सांप से डसवाकर हत्या की है। इसके बाद अल्पना के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो सामने आया कि अल्पना व मनीष के बीच दो जून के दिन 124 बार बात हुई। कुछ मैसेज भी किए गए। मनीष के साथी कृष्ण कुमार से भी उसी दिन अल्पना की 19 बार फोन पर बातें हुई। पुलिस ने तथ्यों के आधार पड़ताल की और आरोपियों से सख्ती की तो मामला खुल गया।

बाईट देवेंद्र प्रताप, थानाधिकारी बुहाना
Conclusion:
Last Updated : Jan 10, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.