ETV Bharat / state

Jhunjhunu Murder Case: तेल बेचने को लेकर हुई कहासुनी में हुआ मर्डर, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं के सिंघाना इलाके में पुलिस ने मिले अज्ञात शव का खुलासा (Jhunjhunu Murder Mystry Solve) कर दिया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपीयों के गिरफ्तार (Murder Accused Arrested In Jhunjhunu) भी किया है.

Jhunjhunu Murder Case
Jhunjhunu Murder Case
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 5:48 PM IST

झुंझुनूं. सिंघाना में मोई मोड़ के पास पांच दिन पहले मिले अज्ञात शव के रहस्य का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में सिंघाना पुलिस ने 2 युवकों (Murder Accused Arrested In Jhunjhunu) को गिरफ्तार किया गया है.

डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया 5 दिन पहले मोई मोड़ के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर खेतडी नगर मोर्चरी में रखवाया था. शव की शिनाख्त के लिए जगह-जगह सूचना दी गई. उसी समय रॉयल होटल के सामने एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा मिला, ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से ट्रक का सामान खरीदने की रसीद मिली वह रसीद मांडलगढ़ चौराहा जिला भीलवाड़ा की थी. दुकानदार के नंबरों पर बातचीत करने के बाद मालूम पड़ा की 1800 रुपए का सामान ट्रक चालक ने खरीदा था तथा सीसीटीवी फुटेज में भी वह आया था.

आरोपियों ने जुर्म कबूलाः सीसीटीवी फुटेज सिंघाना थाना अधिकारी के पास भेजे गए, जिस पर शव की शिनाख्त की गई. 24 जनवरी को ही मृतक के पिता रोशन लाल निवासी घाघस थाना नगीना मेवात ने लड़के की शिनाख्त करते हुए बताया मेरा बेटा धर्मपाल उर्फ राजवीर ट्रकों पर ड्राइवरी करता था. ट्रक मालिक अमित जाट निवासी मोई और अन्य व्यक्ति ने हत्या कर दी है. जिस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी अमित कुमार और मुकेश कुमार को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें-Attack On Constable In Ajmer: कांस्टेबल के हमलावर 4 आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार

डीएसपी ने बताया कि धर्मपाल उर्फ राजवीर अमित कुमार के ट्रक पर ड्राइवरी करता था. जिसने रास्ते में ट्रक का तेल बेच दिया. इस बात पर ट्रक मालिक अमित कुमार निवासी मोई और साथी मुकेश कुमार निवासी मेघपुर व ट्रक खलासी सोनू उर्फ भगता निवासी देवीपुरा थाना हमीरवास चूरू ने ट्रक ड्राइवर धर्मपाल उर्फ राजवीर को कहा कि आपने रास्ते में ट्रक का तेल बेचा है. जिससे आपस में उनकी कहासुनी हो गई. इस बात पर आरोपियों ने धर्मपाल उर्फ राजवीर के साथ मारपीट कर दी जिससे धर्मपाल की मृत्यु हो गई. हत्या के आरोप में अमित कुमार व मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

झुंझुनूं. सिंघाना में मोई मोड़ के पास पांच दिन पहले मिले अज्ञात शव के रहस्य का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में सिंघाना पुलिस ने 2 युवकों (Murder Accused Arrested In Jhunjhunu) को गिरफ्तार किया गया है.

डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया 5 दिन पहले मोई मोड़ के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर खेतडी नगर मोर्चरी में रखवाया था. शव की शिनाख्त के लिए जगह-जगह सूचना दी गई. उसी समय रॉयल होटल के सामने एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा मिला, ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से ट्रक का सामान खरीदने की रसीद मिली वह रसीद मांडलगढ़ चौराहा जिला भीलवाड़ा की थी. दुकानदार के नंबरों पर बातचीत करने के बाद मालूम पड़ा की 1800 रुपए का सामान ट्रक चालक ने खरीदा था तथा सीसीटीवी फुटेज में भी वह आया था.

आरोपियों ने जुर्म कबूलाः सीसीटीवी फुटेज सिंघाना थाना अधिकारी के पास भेजे गए, जिस पर शव की शिनाख्त की गई. 24 जनवरी को ही मृतक के पिता रोशन लाल निवासी घाघस थाना नगीना मेवात ने लड़के की शिनाख्त करते हुए बताया मेरा बेटा धर्मपाल उर्फ राजवीर ट्रकों पर ड्राइवरी करता था. ट्रक मालिक अमित जाट निवासी मोई और अन्य व्यक्ति ने हत्या कर दी है. जिस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी अमित कुमार और मुकेश कुमार को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें-Attack On Constable In Ajmer: कांस्टेबल के हमलावर 4 आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार

डीएसपी ने बताया कि धर्मपाल उर्फ राजवीर अमित कुमार के ट्रक पर ड्राइवरी करता था. जिसने रास्ते में ट्रक का तेल बेच दिया. इस बात पर ट्रक मालिक अमित कुमार निवासी मोई और साथी मुकेश कुमार निवासी मेघपुर व ट्रक खलासी सोनू उर्फ भगता निवासी देवीपुरा थाना हमीरवास चूरू ने ट्रक ड्राइवर धर्मपाल उर्फ राजवीर को कहा कि आपने रास्ते में ट्रक का तेल बेचा है. जिससे आपस में उनकी कहासुनी हो गई. इस बात पर आरोपियों ने धर्मपाल उर्फ राजवीर के साथ मारपीट कर दी जिससे धर्मपाल की मृत्यु हो गई. हत्या के आरोप में अमित कुमार व मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.