नवलगढ़ (झुंझुनू). कस्बे स्थित नगरपालिका भवन में मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष शोएब खत्री और उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष शोएब खत्री और उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने सभी देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए पूजा-अर्चना की.
वहीं पहले उपाध्यक्ष कक्ष और उसके बाद अध्यक्ष कक्ष में फीता काटकर नए कार्यकाल का विधिवत उद्घाटन किया गया. निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने नवागंतुक जनप्रतिनिधियों को माल्यार्पण कर कार्यभार सौंपा.
पढ़ें- ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया
अध्यक्ष शोएब खत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के विकास कार्यों की श्रंखला को आगे बढ़ाना ही मुख्य उद्देश्य है. शहरवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान ही प्राथमिकता है. उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कहा कि हम सबको मिलकर एक नवलगढ़-नेक नवलगढ़ की थीम पर आगे चलना है. सांप्रदायिक सौहार्द और विकास के संदर्भ में नवलगढ़ अग्रिम पंक्ति में है, इसे बरकरार रखना है.