ETV Bharat / state

झुंझुनू: आमजन तक संदेश पहुंचाने के लिए गांव-गांव पहुंचे विधायक राजकुमार शर्मा - MLA Dr. Rajkumar Sharma

झुंझुनू के नवलगढ़ में विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा उपखंड स्तरीय पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गांवों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आमजन से घरों में रहने की अपील की. साथ ही नवलगढ़ उपखंड मुख्यालय की तर्ज पर गांवों में भी कंट्रोल रुम बनाए जाने की बात कही.

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, गांव गांव पहुंचें विधायक, Nawalgarh News, MLA Dr. Rajkumar Sharma
गांव गांव पहुंचे विधायक
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:22 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:51 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). कर्फ्यू और लाॅकडाउन की स्थितियों का जायजा लेने के लिए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने नवलगढ़ कस्बा समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. विधायक ने गांव-गांव जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. नवलगढ़ कस्बे और केरू गांव में कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की बात कही.

इस दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा कि हम सब लोगों के सकारात्मक प्रयासों और लाॅकडाउन की पूरी पालना की वजह से कोरोना संक्रमण की गति रोकी जा सकती है. कोरोना के खिलाफ पूरा नवलगढ़ एकजुट है. हम सबको मिलकर इस बीमारी को हराना है और जल्द से जल्द अपनी सामान्य जिंदगी को वापस पटरी पर लाना है. इसके लिए हमें सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में रहना है. सबको मास्क लगाना है. इसके अलावा विधायक डॉ. शर्मा ने एक-दूसरे का सहयोग करने और जरूरतमंद की मदद करने की अपील की.

ये पढ़ें:पुलिसकर्मियों पर हमला मामला: सतीश पूनिया ने CM गहलोत पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का लगाया आरोप

विधायक शर्मा ने कहा कि पूरे नवलगढ़ क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक गांव में टीम बनाई जा रही है. साथ ही कहा कि नवलगढ़ उपखंड मुख्यालय की तरह अब गांवों में भी राहत सामग्री के कंट्रोल रुम बनाए जाएंगे. जिस किसी व्यक्ति को राहत सामग्री अथवा खाद्य सामग्री की जरूरत है, उस तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी.

ये पढ़ें: कोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद

विधायक के साथ पूरे प्रशासनिक अमले ने नवलगढ़, बाय, बिरोल, कोलसिया, जयसिंहपुरा, सौंथली, कारी, जाखल, बुगाला, नवलड़ी, बड़वासी, कैरु आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, डीएसपी रामचंद्र मूंड, बीडीओ विक्रम सिंह राठौड़, डॉ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत, अनिल पारीक, मनोज शर्मा आदि शामिल रहे.

नवलगढ़ (झुंझुनू). कर्फ्यू और लाॅकडाउन की स्थितियों का जायजा लेने के लिए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने नवलगढ़ कस्बा समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. विधायक ने गांव-गांव जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. नवलगढ़ कस्बे और केरू गांव में कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की बात कही.

इस दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा कि हम सब लोगों के सकारात्मक प्रयासों और लाॅकडाउन की पूरी पालना की वजह से कोरोना संक्रमण की गति रोकी जा सकती है. कोरोना के खिलाफ पूरा नवलगढ़ एकजुट है. हम सबको मिलकर इस बीमारी को हराना है और जल्द से जल्द अपनी सामान्य जिंदगी को वापस पटरी पर लाना है. इसके लिए हमें सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में रहना है. सबको मास्क लगाना है. इसके अलावा विधायक डॉ. शर्मा ने एक-दूसरे का सहयोग करने और जरूरतमंद की मदद करने की अपील की.

ये पढ़ें:पुलिसकर्मियों पर हमला मामला: सतीश पूनिया ने CM गहलोत पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का लगाया आरोप

विधायक शर्मा ने कहा कि पूरे नवलगढ़ क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक गांव में टीम बनाई जा रही है. साथ ही कहा कि नवलगढ़ उपखंड मुख्यालय की तरह अब गांवों में भी राहत सामग्री के कंट्रोल रुम बनाए जाएंगे. जिस किसी व्यक्ति को राहत सामग्री अथवा खाद्य सामग्री की जरूरत है, उस तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी.

ये पढ़ें: कोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद

विधायक के साथ पूरे प्रशासनिक अमले ने नवलगढ़, बाय, बिरोल, कोलसिया, जयसिंहपुरा, सौंथली, कारी, जाखल, बुगाला, नवलड़ी, बड़वासी, कैरु आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, डीएसपी रामचंद्र मूंड, बीडीओ विक्रम सिंह राठौड़, डॉ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत, अनिल पारीक, मनोज शर्मा आदि शामिल रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.