ETV Bharat / state

उप जिला अस्पताल नवलगढ़ का होगा कायाकल्प, विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने एसडीएच नवलगढ़ और सीएचसी मुकुंदगढ़ के लिए दी 1 करोड़ 65 लाख रुपए की स्वीकृति

झुंझुनू में बुधवार को नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सा सेवाओं के लिए उप जिला अस्पताल सहित ब्लॉक में 1 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक की स्वीकृति अपने विधायक कोष से दी है.

झुंझुनू में कोरोना के मामले, Jhunjhunu Hindi News
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उप जिला चिकित्सालय के लिए दिए 1 करोड़ 65 लाए रुपए
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:30 PM IST

झुंझुनू. नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उप जिला अस्पताल सहित ब्लॉक में चिकित्सा सेवाओं के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक की स्वीकृति अपने विधायक कोष से दी. जिला कलेक्टर यूडी खान, चिकित्सक विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों के साथ विधायक आज डॉ. शर्मा ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उप जिला चिकित्सालय के लिए दिए 1 करोड़ 65 लाए रुपए

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ओर अधिक सेवाओं के लिए जरूरतों वाले उपकरणों की सूची बनवाई और निर्माण के लिए जगह चिन्हित की. इस अवसर पर उन्होंने कोविड मरीजों से बात कर उनके इलाज की जानकारी ली. इस दौरान डॉ. शर्मा ने अस्पताल में मरीजों और परिजनों से सभी को मास्क पहने की अपील की. विधायक और सभी अधिकारियों ने वार्डों का निरीक्षण किया.

अस्पताल निरीक्षण के बाद जिला अधिकारियों के साथ मिटिंग

अस्पाताल के निरीक्षण के बाद डॉ. शर्मा ने सभी अधिकारियों की मीटिंग ली. बैठक के बाद उन्होंने नवलगढ़ के अस्पतालों में और अधिक चिकित्सा संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार के लिए अलग-अलग एक करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति जारी की. उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे इसके लिए उन्होंने 52 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी. जो दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. अस्पताल में ऑक्सीजन के 50 नए सिलेंडर खरीदने, 10 आईसीयू बेड तैयार करने, 250 किलोवाट का जनरेटर लगाने और रिनोवेशन के लिए 51 लाख रुपये की स्वीकृति अलग से जारी की. इसके बाद अस्पताल की ईएनटी, डेंटल सहित विभिन्न ब्रांचों के उपकरणों के लिए 39.5 लाख रुपए की स्वीकृति अलग से जारी की.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुकुंदगढ़ सीएचसी को भी मिलेंगे ये चिकित्सा संसाधन

डॉ. शर्मा ने मुकुंदगढ़ सीएचसी में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, एक्सरे मशीन, डेंटल मशीन, फोटो थेरेपी, ईसीजी आदि मशीनों के 16 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की. इसके बाद नवलगढ़ ब्लॉक की सभी सीएचसी के लिए 48 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 7 लाख रुपए की अलग से स्वीकृति जारी की. उन्होंने लोगों से इस महामारी से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करने की पुन: अपील की. उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में किसी की जान नही जानी चाहिए. सविधाओं के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने रेफरल न्यूनतम करने के निर्देश दिए.

झुंझुनू. नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उप जिला अस्पताल सहित ब्लॉक में चिकित्सा सेवाओं के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक की स्वीकृति अपने विधायक कोष से दी. जिला कलेक्टर यूडी खान, चिकित्सक विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों के साथ विधायक आज डॉ. शर्मा ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उप जिला चिकित्सालय के लिए दिए 1 करोड़ 65 लाए रुपए

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ओर अधिक सेवाओं के लिए जरूरतों वाले उपकरणों की सूची बनवाई और निर्माण के लिए जगह चिन्हित की. इस अवसर पर उन्होंने कोविड मरीजों से बात कर उनके इलाज की जानकारी ली. इस दौरान डॉ. शर्मा ने अस्पताल में मरीजों और परिजनों से सभी को मास्क पहने की अपील की. विधायक और सभी अधिकारियों ने वार्डों का निरीक्षण किया.

अस्पताल निरीक्षण के बाद जिला अधिकारियों के साथ मिटिंग

अस्पाताल के निरीक्षण के बाद डॉ. शर्मा ने सभी अधिकारियों की मीटिंग ली. बैठक के बाद उन्होंने नवलगढ़ के अस्पतालों में और अधिक चिकित्सा संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार के लिए अलग-अलग एक करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति जारी की. उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे इसके लिए उन्होंने 52 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी. जो दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. अस्पताल में ऑक्सीजन के 50 नए सिलेंडर खरीदने, 10 आईसीयू बेड तैयार करने, 250 किलोवाट का जनरेटर लगाने और रिनोवेशन के लिए 51 लाख रुपये की स्वीकृति अलग से जारी की. इसके बाद अस्पताल की ईएनटी, डेंटल सहित विभिन्न ब्रांचों के उपकरणों के लिए 39.5 लाख रुपए की स्वीकृति अलग से जारी की.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुकुंदगढ़ सीएचसी को भी मिलेंगे ये चिकित्सा संसाधन

डॉ. शर्मा ने मुकुंदगढ़ सीएचसी में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, एक्सरे मशीन, डेंटल मशीन, फोटो थेरेपी, ईसीजी आदि मशीनों के 16 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की. इसके बाद नवलगढ़ ब्लॉक की सभी सीएचसी के लिए 48 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 7 लाख रुपए की अलग से स्वीकृति जारी की. उन्होंने लोगों से इस महामारी से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करने की पुन: अपील की. उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में किसी की जान नही जानी चाहिए. सविधाओं के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने रेफरल न्यूनतम करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.