ETV Bharat / state

Jhunjhunu Crime News : बदमाशों ने पूर्व सैनिक को मारी गोली, गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर - Jhunjhunu crime News

झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में बाइक पर आए दो बदमाशों ने पूर्व सैनिक को गोली मार (retired Indian Army soldier Shot) दी. घायल पूर्व सैनिक को झुंझुनू के लिए रेफर किया गया है.

Miscreants Shot Ex Soldier in Jhunjhunu
Miscreants Shot Ex Soldier in Jhunjhunu
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 3:27 PM IST

बदमाशों ने पूर्व सैनिक को मारी गोली.

सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर में रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी. घटना में गंभीर घायल पूर्व सैनिक को झुंझुनू रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद दोनों आरोपी हरियाणा की तरफ फरार हो गए. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई है.

मुरादपुर निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई अमीलाल (60) पुत्र रतनलाल गर्सा परिवार सहित सिंघाना के प्रभात कॉलोनी में रहते हैं. पूर्व सैनिक अमीलाल गांव में मुख्य सड़क के पास बने मंदिर में नियमित रूप से आकर पूजा-अर्चना और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं. वह रविवार को भी मंदिर में आए और सुबह करीब 11.30 बजे पशुओं के लिए पानी टंकी में भर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर मुरादपुर निवासी दो बदमाश आए और पूर्व सैनिक अमीलाल पर पिस्टल से फायरिंग कर दी.

पढे़ं. Jaipur crime News : नाम पूछा और कर दी फायरिंग, ज्वैलर की जांघ में लगी गोली, पूरे शहर में नाकाबंदी

रंजिश में वारदात को अंजाम : गोली चलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस बीच दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने घायल पूर्व सैनिक अमीलाल को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया. एएसआई विद्याधर ने बताया कि कुछ समय पूर्व अमीलाल और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हो गई थी. उसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है.

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं अमीलाल : घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अमीलाल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनका बेटा विकास भी भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत है.

बदमाशों ने पूर्व सैनिक को मारी गोली.

सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर में रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी. घटना में गंभीर घायल पूर्व सैनिक को झुंझुनू रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद दोनों आरोपी हरियाणा की तरफ फरार हो गए. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई है.

मुरादपुर निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई अमीलाल (60) पुत्र रतनलाल गर्सा परिवार सहित सिंघाना के प्रभात कॉलोनी में रहते हैं. पूर्व सैनिक अमीलाल गांव में मुख्य सड़क के पास बने मंदिर में नियमित रूप से आकर पूजा-अर्चना और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं. वह रविवार को भी मंदिर में आए और सुबह करीब 11.30 बजे पशुओं के लिए पानी टंकी में भर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर मुरादपुर निवासी दो बदमाश आए और पूर्व सैनिक अमीलाल पर पिस्टल से फायरिंग कर दी.

पढे़ं. Jaipur crime News : नाम पूछा और कर दी फायरिंग, ज्वैलर की जांघ में लगी गोली, पूरे शहर में नाकाबंदी

रंजिश में वारदात को अंजाम : गोली चलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस बीच दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने घायल पूर्व सैनिक अमीलाल को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया. एएसआई विद्याधर ने बताया कि कुछ समय पूर्व अमीलाल और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हो गई थी. उसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है.

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं अमीलाल : घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अमीलाल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनका बेटा विकास भी भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.