सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर में रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी. घटना में गंभीर घायल पूर्व सैनिक को झुंझुनू रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद दोनों आरोपी हरियाणा की तरफ फरार हो गए. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई है.
मुरादपुर निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई अमीलाल (60) पुत्र रतनलाल गर्सा परिवार सहित सिंघाना के प्रभात कॉलोनी में रहते हैं. पूर्व सैनिक अमीलाल गांव में मुख्य सड़क के पास बने मंदिर में नियमित रूप से आकर पूजा-अर्चना और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं. वह रविवार को भी मंदिर में आए और सुबह करीब 11.30 बजे पशुओं के लिए पानी टंकी में भर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर मुरादपुर निवासी दो बदमाश आए और पूर्व सैनिक अमीलाल पर पिस्टल से फायरिंग कर दी.
रंजिश में वारदात को अंजाम : गोली चलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस बीच दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने घायल पूर्व सैनिक अमीलाल को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया. एएसआई विद्याधर ने बताया कि कुछ समय पूर्व अमीलाल और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हो गई थी. उसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है.
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं अमीलाल : घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अमीलाल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनका बेटा विकास भी भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत है.