झुंझुनू. आजादी के बाद झुंझुनू में पहली बार जिला परिषद पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कब्जा करने पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में कई जगह पार्टी की हार हुई है, लेकिन इससे यह नहीं कहा जा सकता कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता कांग्रेस से नाराज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झुंझुनू जिले की 11 पंचायत समितियों में से आठ पर जीत दर्ज की है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस पर अभी भी लोगों का विश्वास है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में समन्वय कम देखने को मिला है, उस पर विचार विमर्श किया जाएगा.
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई जगह जिला परिषदों में भी भारतीय जनता पार्टी के बराबर सीटें आई हैं, लेकिन लॉटरी की वजह से हार का सामना करना पड़ा. नगर पालिकाओं में कांग्रेस की सफलता यह बताती है कि सरकार की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी का प्रभाव रहता है, लेकिन इस बार जिस तरह से नगर पालिकाओं में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस पार्टी लगातार काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का गहलोत सरकार पर 'हल्ला बोल', लगाया यह आरोप
जिला परिषद में कांग्रेस की कड़ी हार पर उन्होंने कहा कि इस पर मंथन किया जाएगा कि आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस को यहां हार का सामना क्यों करना पड़ा. गौरतलब है कि इस बार झुंझुनू जिला परिषद में कांग्रेस को 35 में से केवल 13 सीटें मिली थी और इसके बाद उसमें से भी क्रॉस वोटिंग हो गई थी और 5 वोटर भाजपा की ओर चले गए थे.