झुझुनूंः उदयपुरवाटी कस्बे के टीटनवाड गांव में देर रात एसबीआई बैंक शाखा के बाहर लगे एटीएम को दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया है. एटीएम के बाहर लगे शटर को गैस कटर से काट दिया. उसके बाद एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया. इसके साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ दिया.
सुबह सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो दो नकाबपोश बदमाश दिखाई दिए. पैसों से भरें एटीएम को लूटने में नाकाम साबित हुए. सूचना पर अज्ञात चोरों के साक्ष्य जुटाने के लिए झुंझुनूं से टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए. टीम ने घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए.
यह भी पढ़ेंः केरल दौरे से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है एटीएम तोड़ने की घटनाएं
उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में पहले भी एटीएम तोड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बैंक प्रबंधक की ओर से एटीएम की निगरानी के लिए कोई गार्ड नहीं लगा रखा है, जिसके चलते आए दिन एटीएम तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
एटीएम पर नहीं लगे गार्ड
बैंक प्रबंधक को एटीएम की सेवा देने के लिए 2 शिफ्टों में एटीएम की निगरानी के लिए अलग-अलग गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन बैक प्रबंधकों की ओर से एटीएम के ऊपर गार्डन नहीं लगाने के चलते आए दिन एटीएम टूटने की घटनाएं सामने आती हैं.