झुंझनू. जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए छत्रपाल सिंह का पार्थिव शरीर एयरलिफ्ट कर झुंझुनू लाया गया है. कोरोना की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच सेना के हेलीकॉप्टर से शव को सीधे जम्मू कश्मीर से झुंझुनू के हवाई पट्टी पर उतारा गया, जहां से सड़क मार्ग से शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गांव छावसरी के लिए रवाना किया गया है.
सेना के तीन अधिकारियों के साथ छत्रपाल सिंह की देह को जिले में लाया गया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को जिला कलेक्टर यूडी खान व जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा को सुपुर्द किया गया. वहीं उनके गांव छावसरी में पूरे सम्मान के साथ शहीद की अंत्येष्टि की जाएगी. कोरोना के कहर के बीच जिले के छावसरी गांव के शहीद छेत्रपाल सिंह की शाम तक सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि के पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रशासन को सुबह सूचना मिल गई थी कि शहीद की देह एयरलिफ्ट कर झुंझुनू की हवाई पट्टी पर लाया जाएगा. उसके बाद गांव छावसरी में अंतिम संस्कार किया जाना है. इसलिए प्रशासन की ओर से पहले से ही पूरे इंतजाम कर लिए गए थे.
यह भी पढ़ें. जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शेखावाटी का लाल शहीद, 22 साल के थे छत्रपाल सिंह
गौरतलब है कि छत्रपाल सिंह फरवरी माह में ही छुट्टी पर आए थे और 10 फरवरी से 9 मार्च तक छुट्टी काटकर वापस अपनी यूनिट में गए. शहीद छत्रपाल सिंह अप्रैल 2018 से जम्मू कश्मीर में तैनात थे. छावसरी गांव के छत्रपाल सिंह सेना की 4 पैरा यूनिट में थे. वे 15 जून 2015 को ही सेना में भर्ती हुए थे. सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं.