झुंझुनू. जिले में पंचायत चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है. सोमवार को जिले की 11 पंचायत समितियों में से 5 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई है. लॅाटरी प्रक्रिया को दो चरणो में बांटा गया है. पहले चरण की लॅाटरी में सोमवार को झुंझुनू, बुहाना, चिड़ावा, सिंघाना और खेतड़ी की लॉटरी निकाली गई है.
ऐसे में अब मंगलवार को दूसरे चरण की लॅाटरी में मंडावा, उदयपुरवाटी, अलसीसर और पिलानी विधानसभा की लॉटरी निकाली जाएगी. वहीं इसके अलावा पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी भी मंगलवार को ही सूचना केंद्र सभागार में निकाली जाएगी.
गांव में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता और नेता दोनों ही उत्साह में नज़र आ रहे हैं. अपनी-अपनी पंचायतों में होने वाले आरक्षण की जानकारी के लिए लोग सुबह से ही लॉटरी स्थलों पर पहुंचने लगे थे.
झुंझुनू पंचायत समिति की आरक्षित सीटें इस प्रकार हैं...
- प्रतापपुरा- अनुसूचित जाति महिला
- बास नानग, बिशनपुरा और कुलोद कला- अनुसूचित जाति
पढ़ें. कोटा: गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, इमरजेंसी एग्जिट सिस्टम की मदद से बाहर निकली छात्राएं
- दोरासर- अनुसूचित जनजाति
- बकरा इंडाली और खाजपुर- अन्य पिछड़ा वर्ग
- माखर और भडुदा खुर्द- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
- अजाडी, कासिमपुरा, लालपुर, पुरोहितों की ढाणी, उदावास, बीबासर, बुडाना और जय पहाड़ी- सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई हैं