ETV Bharat / state

झुंझुनू में 5 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों की निकली लॉटरी, बाकी पांच की कल

झुंझुनू की 11 पंचायत समितियों में से 5 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों की लॉटरी सोमवार को निकाली गई है. मंगलवार को मंडावा, उदयपुरवाटी, अलसीसर और पिलानी विधानसभा की लॉटरी निकाली जाएगी.

पंचायत चुनाव, झुंझुनू की खबर, panchayat election
ग्राम पंचायतों की निकली लॉटरी
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 1:44 PM IST

झुंझुनू. जिले में पंचायत चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है. सोमवार को जिले की 11 पंचायत समितियों में से 5 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई है. लॅाटरी प्रक्रिया को दो चरणो में बांटा गया है. पहले चरण की लॅाटरी में सोमवार को झुंझुनू, बुहाना, चिड़ावा, सिंघाना और खेतड़ी की लॉटरी निकाली गई है.

ऐसे में अब मंगलवार को दूसरे चरण की लॅाटरी में मंडावा, उदयपुरवाटी, अलसीसर और पिलानी विधानसभा की लॉटरी निकाली जाएगी. वहीं इसके अलावा पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी भी मंगलवार को ही सूचना केंद्र सभागार में निकाली जाएगी.

ग्राम पंचायतों की निकली लॉटरी

गांव में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता और नेता दोनों ही उत्साह में नज़र आ रहे हैं. अपनी-अपनी पंचायतों में होने वाले आरक्षण की जानकारी के लिए लोग सुबह से ही लॉटरी स्थलों पर पहुंचने लगे थे.

झुंझुनू पंचायत समिति की आरक्षित सीटें इस प्रकार हैं...

  • प्रतापपुरा- अनुसूचित जाति महिला
  • बास नानग, बिशनपुरा और कुलोद कला- अनुसूचित जाति

पढ़ें. कोटा: गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, इमरजेंसी एग्जिट सिस्टम की मदद से बाहर निकली छात्राएं

  • दोरासर- अनुसूचित जनजाति
  • बकरा इंडाली और खाजपुर- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • माखर और भडुदा खुर्द- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
  • अजाडी, कासिमपुरा, लालपुर, पुरोहितों की ढाणी, उदावास, बीबासर, बुडाना और जय पहाड़ी- सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई हैं

झुंझुनू. जिले में पंचायत चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है. सोमवार को जिले की 11 पंचायत समितियों में से 5 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई है. लॅाटरी प्रक्रिया को दो चरणो में बांटा गया है. पहले चरण की लॅाटरी में सोमवार को झुंझुनू, बुहाना, चिड़ावा, सिंघाना और खेतड़ी की लॉटरी निकाली गई है.

ऐसे में अब मंगलवार को दूसरे चरण की लॅाटरी में मंडावा, उदयपुरवाटी, अलसीसर और पिलानी विधानसभा की लॉटरी निकाली जाएगी. वहीं इसके अलावा पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी भी मंगलवार को ही सूचना केंद्र सभागार में निकाली जाएगी.

ग्राम पंचायतों की निकली लॉटरी

गांव में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता और नेता दोनों ही उत्साह में नज़र आ रहे हैं. अपनी-अपनी पंचायतों में होने वाले आरक्षण की जानकारी के लिए लोग सुबह से ही लॉटरी स्थलों पर पहुंचने लगे थे.

झुंझुनू पंचायत समिति की आरक्षित सीटें इस प्रकार हैं...

  • प्रतापपुरा- अनुसूचित जाति महिला
  • बास नानग, बिशनपुरा और कुलोद कला- अनुसूचित जाति

पढ़ें. कोटा: गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, इमरजेंसी एग्जिट सिस्टम की मदद से बाहर निकली छात्राएं

  • दोरासर- अनुसूचित जनजाति
  • बकरा इंडाली और खाजपुर- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • माखर और भडुदा खुर्द- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
  • अजाडी, कासिमपुरा, लालपुर, पुरोहितों की ढाणी, उदावास, बीबासर, बुडाना और जय पहाड़ी- सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई हैं
Intro:झुंझुनू । जिले की कुल 11 पंचायत समितियों में से 5 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों की लॉटरी सोमवार को निकाली गई है। इसमें सोमवार को झुंझुनू , बुहाना, चिड़ावा, सिंघाना व खेतड़ी की लॉटरी निकाली गई है । वहीं मंगलवार को मंडावा, उदयपुरवाटी, अलसीसर व पिलानी विधानसभा की लॉटरी निकाली जाएगी। वहीं इसके अलावा पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी भी मंगलवार को ही सूचना केंद्र सभागार में निकाली जाएगी। झुंझुनू में नवलगढ़ पंचायत समिति के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव पहले ही हो चुके हैं और वहां पर केवल जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की ही लॉटरी निकाली जानी बाकी है।


Body:झुंझुनू। जिले में भी पंचायत चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है और 5 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकलने के साथ ही गांव का मुखिया चुनने के लिए नेताओं ने जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है। जिले में केवल अभी नवलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में ही चुनाव हुए हैं और यही वजह है कि अब गांव में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता और नेता दोनों ही उत्साह में है।


लॉटरी के लिए सुबह से उत्साह

अपनी-अपनी पंचायतों में होने वाले आरक्षण की जानकारी के लिए लोग सुबह से ही लॉटरी स्थलों पर पहुंचने लग गए थे और इसके अलावा फोन से भी जानकारियां लेते रहे। झुंझुनू पंचायत समिति की बात की जाए तो यहां पर प्रतापपुरा और दूसरी अनुसूचित जाति महिला, बास नानग, बिशनपुरा और कुलोद कला अनुसूचित जाति, दोरासर अनुसूचित जनजाति, बकरा इंडाली और खाजपुर अन्य पिछड़ा वर्ग, माखर और भडुदा खुर्द अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वही अजाडी, कासिमपुरा,लालपुर, पुरोहितों की ढाणी, उदावास ,बीबासर, बुडाना और जय पहाड़ी सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई हैं।






बाइट सुरेंद्र यादव एसडीम झुंझुनू


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.