ETV Bharat / state

झुंझुनूं: सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति के सरपंच और वार्डों की निकाली गई लॉटरी

झुंझुनूं के सूरजगढ़ में मंगलवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ और नवगठित पिलानी पंचायत समिति के सरपंचों के साथ वार्ड पंचो के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति के 24 सरपंच और वार्ड पंचों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई.

सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति, Surajgarh and Pilani Panchayat Samiti
पंचायत चुनाव लॉटरी
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:12 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनूं). जिले के सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों की हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. मंगलवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ और नवगठित पिलानी पंचायत समिति के सरपंचों के साथ वार्ड पंचो के लिए लॉटरी निकाली गई.

सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति में निकाली गई लॉटरी

पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह की देखरेख में विधायक शुभाष पूनिया, बीडीओ अरविंद गौड़ और बीएसओ रामजस कसाना की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति के 24 सरपंच और उनके वार्डों के पंच की लॉटरी निकाली गई.

पढ़ें: Viral Video: पंचायत चुनाव में खूब चला पैसों का खेल...

लॉटरी में 2011 की जनगणना के अनुसार जिस पंचायत में एससी की जनसंख्या ज्यादा है, उनको क्रम में ऊपर लगाया गया है. इसमें जो पंचायतें पूर्व में आरक्षित थीं. उन्हें हटाकर शेष पंचायतो में से एससी की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. दोनों पंचायत समिति में आबादी के हिसाब से 48 पंचायतो में से 11 ग्राम पंचायतें एससी वर्ग के लिए, 10 पंचायतें ओबीसी वर्ग के लिए और शेष 27 ग्राम पंचायतें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुईं हैं.

सूरजगढ़ (झुंझुनूं). जिले के सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों की हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. मंगलवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ और नवगठित पिलानी पंचायत समिति के सरपंचों के साथ वार्ड पंचो के लिए लॉटरी निकाली गई.

सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति में निकाली गई लॉटरी

पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह की देखरेख में विधायक शुभाष पूनिया, बीडीओ अरविंद गौड़ और बीएसओ रामजस कसाना की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति के 24 सरपंच और उनके वार्डों के पंच की लॉटरी निकाली गई.

पढ़ें: Viral Video: पंचायत चुनाव में खूब चला पैसों का खेल...

लॉटरी में 2011 की जनगणना के अनुसार जिस पंचायत में एससी की जनसंख्या ज्यादा है, उनको क्रम में ऊपर लगाया गया है. इसमें जो पंचायतें पूर्व में आरक्षित थीं. उन्हें हटाकर शेष पंचायतो में से एससी की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. दोनों पंचायत समिति में आबादी के हिसाब से 48 पंचायतो में से 11 ग्राम पंचायतें एससी वर्ग के लिए, 10 पंचायतें ओबीसी वर्ग के लिए और शेष 27 ग्राम पंचायतें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुईं हैं.

Intro:सुरजगढ (झुंझुनूं )
पंचायतीराज चुनाव के तहत सरपंचो की लॉटरी
सूरजगढ़ व पिलानी सरपंचो की निकाली लॉटरी
सूरजगढ़ व पिलानी दोनों में 24-24 ग्राम पंचायते
दोनों पंचायत समिति के कूल 48 सरपंचो की लॉटरी
पंचायत समिति मुख्यालय हुई लॉटरी प्रक्रिया
एसडीएम अभिलाषा सिंह की अगुवाई में निकली लॉटरी
विधायक शुभाष पूनिया,बीडीओ अरविंद गौड़ रहे मौजूदBody:एंकर :- झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों की हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। मंगलवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ व नवगठित पिलानी पंचायत समिति के सरपंचो व वार्ड पंचो के लिए लॉटरी निकाली गई। डेड माह में दुबारा से हुई आरक्षण की लॉटरी के बाद किसी के चेहरे पर रौनक तो किसी के चेहरे पर उदासी नजर आई।

वीओ :- पंचायत समिति मुख्यालय पर सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह की देखरेख में सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया,बीडीओ अरविंद गौड़ ,बीएसओ रामजस कसाना की मौजूदगी में शुरू हुई लॉटरी प्रक्रिया में सूरजगढ़ पंचायत समिति के 24 सरपंच व उनके वार्डो के पंच और पिलानी पंचायत समिति के 24 सरपंच व वार्ड पंचो के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई।

वीओ :- एसडीएम अभिलाषा ने बताया की सूरजगढ़ पंचायत समिति के 24 व पिलानी पंचायत समिति के 24 सरपंचो व इनके वार्ड पंचो की लॉटरी निकाली गई है। लॉटरी में एससी वर्ग की 2011 की जनगणना के अनुसार उनको क्रम से लगाकर जिस पंचायत में एससी की जनसँख्या ज्यादा है उनको क्रम में ऊपर लगाया गया। इसमें जो पंचायते पूर्व में आरक्षित थी उन्हें हटाकर शेष पंचायतो में से एससी की आरक्षण लॉटरी निकाली गई दोनों पंचायत समिति में आबादी के हिसाब से 48 पंचायतो में से 11 ग्राम पंचायते एससी वर्ग के लिए 10 पंचायते ओबीसी वर्ग के लिए शेष 27 ग्राम पंचायते सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुई है।

बाईट :- अभिलाषा सिंह ,एसडीएम सूरजगढ़। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.