अलवर. पंचायत चुनाव के दौरान पैसे बांटने, शराब बांटने, सामान बांटने, लोगों को धमकाने कई तरह का लालच देने सहित आमतौर पर शिकायतें मिलती हैं. अलवर में तीन चरण के पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. चुनाव के दौरान कई तरह की गड़बड़ी सामने आई, तो अब पंचायत चुनाव जीतने के बाद अलवर की भजेड़ा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच कैलाश गुर्जर द्वारा पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें कैलाश गुर्जर अपने समर्थक के साथ लोगों को 500 के नोट बांटते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद से लगातार यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कैलाश गुर्जर लोगों का अभिवादन करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
पढ़ेंः सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान में 108 बॉर्डर होमगार्ड हुए तैनात, SLR से रहेंगे लैस
हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है. पंचायत चुनाव में पैसे बांटने का मामला नया नहीं है. दरसअल, यह चुनाव निचले स्तर का होता है. इसमें प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह का लालच देते हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान शक्ति बरतने निष्पक्ष चुनाव कराने के दावे कर रहा था, लेकिन यह वीडियो कहीं ना कहीं चुनाव में अनियमितता उजागर करता हुआ नजर आ रहा है.