फतेहपुर. सदर थाना इलाके के बेसवा गांव की रोही में रास्ते का विवाद सुलझाने गई प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर (Locals attacked Tehsildar in Sikar) दिया. हमले में तहसीलदार फारुख अली खान का हाथ फैक्चर हो (Tehsildar hand fractured in Sikar) गया. वहीं पुलिसकर्मी के भी चोट आई है. इसके बाद भारी भीड़ को देखकर मौके से प्रशासन व पुलिस की टीम भाग आई.
एसडीएम दयानंद रूयल ने बताया कि बेसवा गांव में दो परिवारों के बीच रास्ते का विवाद था, जिसकी सुनवाई एसडीएम कोर्ट में हुई थी. एसडीएम ने कागजात देखने के पश्चात तहसीलदार को मौके पर जाकर रास्ता खुलवाने के आदेश जारी किए थे. सोमवार को तहसीलदार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने दो रास्ते खुलवा दिए उसके बाद जब तीसरा रास्ता खुलवा रहे थे. इसके बाद वहां के लोगों ने रास्ता खुलवाने का विरोध किया, तो तहसीलदार ने कहा कि कागजात के हिसाब से यह रास्ता गलत है और इसे खुलवाया जाएगा.
पढ़ें: धौलपुर: मरम्मत करने गई विद्युत निगम की टीम पर लोगों ने किया हमला
इस पर उनकी लोगों से तनातनी हो गई और लोगों ने तहसीलदार पर हमला कर दिया. जैली से हुए हमले में तहसीलदार का हाथ फैक्चर हो गया. पुलिस की टीम ने बीच-बचाव कर तहसीलदार को छुड़वाया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी दिनेश के हाथ को मुंह से काट लिया गया. मौके पर एक साथ भीड़ बढ़ गई. इसके बाद पुलिसकर्मी व प्रशासन मौका छोड़कर भाग गए. तहसीलदार फारूक अली व घायल पुलिसकर्मी को राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया. हमले के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है.