ETV Bharat / state

झुंझुनू: किसानों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ऋण शिविरों का आयोजन - ग्राम पंचायत मुख्यालय

झुंझुनू जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा. सहकारी भूमि विकास बैंक की सचिव विभा खेतान ने बताया कि शिविर के दौरान योजनाओं की जानकारी, योजना का प्रचार-प्रसार और ऋण पत्रावलियां तैयार करने के कार्य किये जाएंगे.

Loan camps in Jhunjhunu, Loan camps for farmers, gram panchayat Jhunjhunu, ग्राम पंचायत शिविर, ऋण शिविरों का आयोजन, झुंझुनू में ऋण शिविर
ग्राम पंचायत स्तर पर ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 9:57 PM IST

झुंझुनू. जिले के सभी किसानों को बैंक की ऋण योजनाओं, कृषि यंत्रीकरण योजना, विविधिकृत योजना, अकृषि ऋण, उच्च शिक्षा ऋण तथा ग्रामीण आवास योजनाओं की जानकारी दने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा. जिले के सहकारी भूमि विकास बैंक की सचिव विभा खेतान ने बताया कि शिविर के दौरान योजनाओं की जानकारी, योजना का प्रचार-प्रसार, ऋण पत्रावलियां तैयार करने के कार्य किये जाएंगे.

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगेंगे शिविर-
शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजीव सेवा केन्द्र पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होंगें. शिविर में लघु सिंचाई योजना-स्प्रीकलरसैट, बूंद-बूंद सिचांई योजना, सोलर, पम्पसैट आदि. कृषि यंत्रीकरण में ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र, डेयरी, भेड-बकरी, गोदाम निर्माण, फार्म हाउस, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, दुपहिया, दुपहिया वाहन, भूमि क्रय एवं भूमि सुधार. शैक्षणिक संस्थाऎं, लघु उद्योग, लघु पथ परिवहन एवं उच्च शिक्षा ऋण तथा ग्रामीण आवास, भवन निर्माण एवं भवन मरम्मत इत्यादी के संबंध में जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

ये भी पढ़ें: अब चतुर्वेदी ने दी बेनीवाल को नसीहत...CM गहलोत के ट्वीट पर भी बोला हमला

यहां होंगे शिविर आयोजित...
चार दिसम्बर को धनूरी इलाके में 9 को लादूसर में, 11 को बुहाना में, 16 को पचेरी कला में, 18 को बुडानियां में, 23 को नूनियां गोठडा में, 24 को सोलाना में, 30 को सुलताना में, 1 जनवरी को आबुसर, 8 को नयासर, 9 को कासिमपुरा, 13 को पातुसरी, 15 को गोठडा, 20 को लोयल, 22 को बिरमी, 27 जनवरी को वाहिदपुरा, 29 को बडवासी, 3 फरवरी को बिरोल, 5 को ढिगाल, 10 को डूण्डलोद, 12 को झाझड, 17 को मण्डे्रला, 19 को गाडाखेडा, 24 को इन्द्रपुरा, 26 को सिंगनौर में शिविर आयोजित होंगे.

झुंझुनू. जिले के सभी किसानों को बैंक की ऋण योजनाओं, कृषि यंत्रीकरण योजना, विविधिकृत योजना, अकृषि ऋण, उच्च शिक्षा ऋण तथा ग्रामीण आवास योजनाओं की जानकारी दने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा. जिले के सहकारी भूमि विकास बैंक की सचिव विभा खेतान ने बताया कि शिविर के दौरान योजनाओं की जानकारी, योजना का प्रचार-प्रसार, ऋण पत्रावलियां तैयार करने के कार्य किये जाएंगे.

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगेंगे शिविर-
शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजीव सेवा केन्द्र पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होंगें. शिविर में लघु सिंचाई योजना-स्प्रीकलरसैट, बूंद-बूंद सिचांई योजना, सोलर, पम्पसैट आदि. कृषि यंत्रीकरण में ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र, डेयरी, भेड-बकरी, गोदाम निर्माण, फार्म हाउस, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, दुपहिया, दुपहिया वाहन, भूमि क्रय एवं भूमि सुधार. शैक्षणिक संस्थाऎं, लघु उद्योग, लघु पथ परिवहन एवं उच्च शिक्षा ऋण तथा ग्रामीण आवास, भवन निर्माण एवं भवन मरम्मत इत्यादी के संबंध में जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

ये भी पढ़ें: अब चतुर्वेदी ने दी बेनीवाल को नसीहत...CM गहलोत के ट्वीट पर भी बोला हमला

यहां होंगे शिविर आयोजित...
चार दिसम्बर को धनूरी इलाके में 9 को लादूसर में, 11 को बुहाना में, 16 को पचेरी कला में, 18 को बुडानियां में, 23 को नूनियां गोठडा में, 24 को सोलाना में, 30 को सुलताना में, 1 जनवरी को आबुसर, 8 को नयासर, 9 को कासिमपुरा, 13 को पातुसरी, 15 को गोठडा, 20 को लोयल, 22 को बिरमी, 27 जनवरी को वाहिदपुरा, 29 को बडवासी, 3 फरवरी को बिरोल, 5 को ढिगाल, 10 को डूण्डलोद, 12 को झाझड, 17 को मण्डे्रला, 19 को गाडाखेडा, 24 को इन्द्रपुरा, 26 को सिंगनौर में शिविर आयोजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.