सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में सर्दी का कहर लगातार जारी है. लगातार पड़ रही इस सर्दी से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है. सर्दी ने आमजन के साथ-साथ किसानों के लिए भी परेशानियां खड़ी कर दी है. ऐसे में अधिक सर्दी से फसलों को नुकसान की आशंका से किसानों के माथे पर लगातार चिंता की लकीरे दिखाई देने लगी है.
बता दें की पिछले काफी दिनों से सूरजगढ़ क्षेत्र में सर्दी का सितम लगातार जारी है. लगातार पड़ रही इस सर्दी से तापमान में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है. पिछले तीन दिनों से दिन में तापमान 10 से 12 डिग्री तक रह रहा है, वहीं रात में यह गिरकर 3 से 6 डिग्री तक पहुंच जाता है.
जहां एक ओर सर्दी से आमजन जूझता दिखाई दे रहा है, तो वहीं दूसरी ओर लगातार पड़ रही सर्दी से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है. मौसम साफ नहीं होने और धूप नहीं खिलने से फसलों में नुकसान का अंदेशा मंडराने लगा है. खेतों में खड़ी गेंहू की फसल को तो आंशिक फायदा है, लेकिन सरसों की फसल में काफी नुकसान होने लगा है.
पढ़ेंः कपासनः कोहरे से जनजीवन प्रभावित, लेकिन रबी की फसलों के लिए फायदेमंद
किसानों ने बताया कि लगातार पड़ रही अधिक सर्दी से खेतों में तैयार हो रही सरसों की फसल का फाल झड़ने लगा है. इसके साथ-साथ फसलों पर लगी पतियां टूटने लगी है. सरसों की फलियां ही टूट जाएगी तो दाने कहां से निकलेंगे.