झुंझुनू. गुरुवार को सभापति के नामाकंन का आखिरी दिन होने से पार्टियों एडी चोटी का जोर लगा रही हैं. नगर परिषद सभापति पद के लिए भाजपा के पास 60 में से केवल 10 पार्षद आने के बाद भी शह मात का खेल कर कांग्रेस को चुनौती देने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं कांग्रेस के पास 34 पार्षद आने के बाद इतने घबराए हुए हैं कि नामांकन भरवाने के लिए बकायदा प्रत्याशियों को घेराबंदी कर गाड़ी में लाया गया और नामांकन के बाद भी बिना किसी से बात नहीं करे इसीलिए उसी तरह से रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- यहां बीजेपी और कांग्रेस ने 'छोटे सरकार' की दावेदारी पर ठोकी ताल, फैसला 26 नवंबर को..
बता दें कि यहां से कांग्रेस की सीट पर वार्ड 40 से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष तैयब अली की पुत्रवधू नगमा को कांग्रेसी से आवेदन करवाया गया है. दूसरी ओर कांग्रेस से ही पूर्व चेयरमैन खालिद हुसैन की पत्नी नाजिमा को निर्दलीय नामांकन करवाया गया है.
भाजपा ने दिखाया खेल
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता वार्ड 6 से निर्दलीय जीती हुई प्रत्याशी बातुला बानो को नामांकन करवाने पहुंचे और नामांकन के बाद बातुला ने अपने आप को भाजपा प्रत्याशी बताया है. उन्होंने नामांकन में भी भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही भरा है.
बातुला ने वार्ड 6 से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और पूर्व सभापति विमला बेनीवाल को हराया था. वहीं दूसरी ओर भाजपा की टिकट पर जीती सविता खंडेलिया ने भी निर्दलीय नामांकन किया है. इसके अलावा भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने जीतने वाली शिखा शर्मा ने भी भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही नामांकन दाखिल किया है.