खेतड़ी(झुंझुनूं): जिले के खेतड़ी वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. रेंजर विजय कुमार फगेडिया ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि जसरापुर वन क्षेत्र में जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है.
जिस पर उनके नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की ओर से अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर मशीन को जब्त कर लिया गया. साथ ही जेसीबी मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. बता दें कि खेतड़ी उपखंड में धडल्ले से अवैध खनन हो रहा है. जिसे लेकर प्रशासन और वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. लेकिन खनन माफियां बैखोफ होकर खनन कर रहे है.
पढ़ें: झुंझुनूः चिड़ावा में नाबालिक की संदिग्ध हालत में मौत
वहीं खेतड़ी एसडीएम शिवपाल जाट अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई कर रहे है. जिसके चलते खनन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले अवैध खनन को लेकर खनन माफियाओं द्वारा एसडीएम के गाड़ी को जलाने की धमकी देने का मामला भी सामने आया था.