झुंझुनू. चिकित्सा विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. एसएन धौलपुरिया ने शुक्रवार को जिले के दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इससे पहले डॉ. धौलपुरिया पहले चूरू रोड स्थित आरआर हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर कोविड इलाज के भर्ती 26 मरीजों की स्थिति, अस्पताल में ऑक्सीजन, दवाओं की उपलब्धता, कोविड प्रोटोकॉल की पालना, ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल, चस्पा रेट लिस्ट आदि के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर डॉ. धौलपुरिया ने अस्पताल संचालक से कोविड मरीजों का सरकार की ओर से निर्धारित रेट पर ही इलाज करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: नागौर के 7 बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी, जानें मामला
निरीक्षण के दौरान जॉइंट डायरेक्टर डॉ. एसएन धौलपुरिया बताया कि निजी अस्पताल व लैब में जांच या इलाज के निर्धारित दर से ज्यादा राशि लेने की शिकायत मिलने पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद डॉ. धौलपुरिया ने केडिया हॉस्पिटल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां कोविड के भर्ती 10 मरीजों की स्थिति जानी. यहां भी अस्पताल में गाइड लाइन के अनुरूप कार्य होने की स्थिति का जायजा लिया व अस्पताल प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डॉ. धौलपुरिया ने बताया कि दोनों अस्पतालों में ऑक्सीजन और रेमडेसीवीर कि उपलब्धता के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने आश्वाशन दिया कि वो निदेशालय स्तर पर इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के पूरे प्रयास करेंगे.
एडीएम ने भी विभिन्न अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने भी आज जिला मुख्यालय के विभिन्न निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया और वहां की आवश्यक सेवाओं की जानकारी प्राप्त की. गौड़ ने जिला मुख्यालय के केडिय़ा हॉस्पिटल, झुंझुनू हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल, एपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। गौड़ ने ऑक्सीजन सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में ऑक्सीजन एवं बेड की उपलब्धता तथा प्लांट में स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता आदि की समीक्षा की. इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़ भी साथ रहे.