ETV Bharat / state

झुंझुनूं की बेटी को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, दोनों हाथों से लिखी थी तीन अंको की टेबल

झुंझुनूं के चिड़ावा की लाडली बेटी वंशिका शर्मा ने अपनी अदभुत प्रतिभा के चलते पूरे शेखावाटी का नाम रोशन किया है. वंशिका को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वंशिका को ये सम्मान इंदौर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से आयोजित समारोह के दौरान दिया गया.

नेशनल एक्सलेंस अवार्ड, national excellence award
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:08 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले की लाडली बेटी वंशिका शर्मा ने अपनी अदभुत प्रतिभा के चलते पूरे शेखावाटी का नाम रोशन किया है. वंशिका को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वंशिका को ये सम्मान इंदौर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से आयोजित समारोह के दौरान दिया गया. वंशिका को ये सम्मान बीते दिनों अपने दोनों हाथों से एक मिनट में लगातार तीन अलग-अलग अंक की टेबल लिखकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए दिया गया.

नेशनल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित हुई झुंझुनूं की बेटी

चिड़ावा की बेटी वंशिका फिलहाल कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रही है. वंशिका को अपने पिता मनोज शर्मा और मां वंदना शर्मा का खूब सहयोग मिला है. वंशिका शर्मा को 25 अगस्त को इंदौर में हुए समारोह के दौरान मुख्य अतिथि नेपाली चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की अध्यक्ष भवानी और इंदौर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी, दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी माला, अंडमान निकोबार के सांसद कुलदीप, लंदन से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन दिवाकर शुक्ल, बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन अहूजा, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड एशिया के हेड संतोष शुक्ला और मध्यप्रदेश के डीजी ने ये अवार्ड दिया.

पढ़ें- बांग्ला अभिनेत्री ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

अदभूत प्रतिभा की धनी है वंशिका
वंशिका शायद पहली ऐसी लड़की है, जो दोनों हाथो से अलग-अलग टेबल लिख सकती है. वंशिका का मस्तिष्क दोनों हाथों को अलग-अलग काम करने का निर्देश देता है, जिससे वंशिका दो टेबल एक साथ लिख सकती है. इस अदभूत प्रतिभा का लोहा योग गुरु बाबा रामदेव भी मान चुके है. वंशिका ने बाबा रामदेव की मौजूदगी में 280 अंको की टेबल लिखकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया है. इस कार्यक्रम को कोटा में आयोजित किया गया था. उस दौरान बाबा रामदेव और तत्कालीन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराजे, मंत्री कालीचरण सराफ ने वंशिका को सम्मानित भी किया था.

वंशिका ने बनाए ये रिकॉर्ड

वंशिका ने पहला रिकॉर्ड जीवनी इंटरनेशल स्कूल में 11 डिजिट की टेबल महज 39 सैकेंड में बनाकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. जिसके बाद कोटा में 280 अंको की टेबल लिखकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दूसरी बार नाम अंकित करवाया. वंशिका ने कोटा में तीन-तीन अंको की टेबल और 13 डिजिट की टेबल महज 36 सैकेंड में लिखकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया.

बता दें कि इंदौर में कुल 15 से अधिक देशों से आए प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें चिड़ावा की लाडली बेटी वंशिका भी शामिल रही. वंशिका के अलावा गंगापुर सिटी के एडीएम पंकज ओझा, निम्बुडा निम्बुडा गाने के गायक और डायरेक्टर फकीरा खान, आईपीएन टीवी के प्रवीण तिवारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पोते रणदीप सिंह, गुजरात के विख्यात ज्वेलर तनु भाई, कुमकुम, कहानी घर-घर की और खिचड़ी टीवी सीरियल के डायरेक्टर, सनसनी सीरियल के डायरेक्टर, एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, ऑपेरा फिल्म के फांउडर केपी सिंह, उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर का भी सम्मान किया गया.

चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले की लाडली बेटी वंशिका शर्मा ने अपनी अदभुत प्रतिभा के चलते पूरे शेखावाटी का नाम रोशन किया है. वंशिका को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वंशिका को ये सम्मान इंदौर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से आयोजित समारोह के दौरान दिया गया. वंशिका को ये सम्मान बीते दिनों अपने दोनों हाथों से एक मिनट में लगातार तीन अलग-अलग अंक की टेबल लिखकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए दिया गया.

नेशनल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित हुई झुंझुनूं की बेटी

चिड़ावा की बेटी वंशिका फिलहाल कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रही है. वंशिका को अपने पिता मनोज शर्मा और मां वंदना शर्मा का खूब सहयोग मिला है. वंशिका शर्मा को 25 अगस्त को इंदौर में हुए समारोह के दौरान मुख्य अतिथि नेपाली चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की अध्यक्ष भवानी और इंदौर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी, दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी माला, अंडमान निकोबार के सांसद कुलदीप, लंदन से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन दिवाकर शुक्ल, बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन अहूजा, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड एशिया के हेड संतोष शुक्ला और मध्यप्रदेश के डीजी ने ये अवार्ड दिया.

पढ़ें- बांग्ला अभिनेत्री ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

अदभूत प्रतिभा की धनी है वंशिका
वंशिका शायद पहली ऐसी लड़की है, जो दोनों हाथो से अलग-अलग टेबल लिख सकती है. वंशिका का मस्तिष्क दोनों हाथों को अलग-अलग काम करने का निर्देश देता है, जिससे वंशिका दो टेबल एक साथ लिख सकती है. इस अदभूत प्रतिभा का लोहा योग गुरु बाबा रामदेव भी मान चुके है. वंशिका ने बाबा रामदेव की मौजूदगी में 280 अंको की टेबल लिखकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया है. इस कार्यक्रम को कोटा में आयोजित किया गया था. उस दौरान बाबा रामदेव और तत्कालीन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराजे, मंत्री कालीचरण सराफ ने वंशिका को सम्मानित भी किया था.

वंशिका ने बनाए ये रिकॉर्ड

वंशिका ने पहला रिकॉर्ड जीवनी इंटरनेशल स्कूल में 11 डिजिट की टेबल महज 39 सैकेंड में बनाकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. जिसके बाद कोटा में 280 अंको की टेबल लिखकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दूसरी बार नाम अंकित करवाया. वंशिका ने कोटा में तीन-तीन अंको की टेबल और 13 डिजिट की टेबल महज 36 सैकेंड में लिखकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया.

बता दें कि इंदौर में कुल 15 से अधिक देशों से आए प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें चिड़ावा की लाडली बेटी वंशिका भी शामिल रही. वंशिका के अलावा गंगापुर सिटी के एडीएम पंकज ओझा, निम्बुडा निम्बुडा गाने के गायक और डायरेक्टर फकीरा खान, आईपीएन टीवी के प्रवीण तिवारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पोते रणदीप सिंह, गुजरात के विख्यात ज्वेलर तनु भाई, कुमकुम, कहानी घर-घर की और खिचड़ी टीवी सीरियल के डायरेक्टर, सनसनी सीरियल के डायरेक्टर, एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, ऑपेरा फिल्म के फांउडर केपी सिंह, उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर का भी सम्मान किया गया.

Intro:चिड़ावा की लाडली बेटी वंशिका शर्मा को मिला नेशनल एक्सलेंस अवार्ड
नेशनल एक्सलेंस अवार्ड पाने वाली शेखावाटी की पहली बेटी बनी वंशिका
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के बाद मिला वंशिका को इंदौर में मिला ये सम्मान

चिड़ावा/झुंझुनूं।
चिड़ावा की लाडली बेटी वंशिका शर्मा ने पूरे शेखावाटी का नाम रोशन किया है। वंशिका शर्मा को नेशनल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वंशिका ये सम्मान पाने वाली शेखावाटी की पहली बेटी है। वंशिका को ये अवार्ड उनकी अदभूत प्रतिभा के चलते दिया गया है। वंशिका को ये सम्मान इंदौर के होटल मेरियट में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से हुए समारोह के दौरान दिया गया। वंशिका को ये सम्मान उनके द्वारा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने पर दिया गया है। वंशिका ने गत दिनों ही दोनों हाथों से एक मिनट में लगातार तीन अलग-अलग अंक की टेबल लिखकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। Body:चिड़ावा की लाडली बेटी वंशिका शर्मा को मिला नेशनल एक्सलेंस अवार्ड
नेशनल एक्सलेंस अवार्ड पाने वाली शेखावाटी की पहली बेटी बनी वंशिका
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के बाद मिला वंशिका को इंदौर में मिला ये सम्मान

चिड़ावा/झुंझुनूं।
चिड़ावा की लाडली बेटी वंशिका शर्मा ने पूरे शेखावाटी का नाम रोशन किया है। वंशिका शर्मा को नेशनल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वंशिका ये सम्मान पाने वाली शेखावाटी की पहली बेटी है। वंशिका को ये अवार्ड उनकी अदभूत प्रतिभा के चलते दिया गया है। वंशिका को ये सम्मान इंदौर के होटल मेरियट में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से हुए समारोह के दौरान दिया गया। वंशिका को ये सम्मान उनके द्वारा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने पर दिया गया है। वंशिका ने गत दिनों ही दोनों हाथों से एक मिनट में लगातार तीन अलग-अलग अंक की टेबल लिखकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।

चिड़ावा की बेटी वंशिका फिलहाल कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रही है। वंशिका को अपने पिता मनोज शर्मा एवं माता वंदना शर्मा का खूब सहयोग मिला। वंशिका को 25 अगस्त 19 को इंदौर के होटल मेरियट में हुए समारोह में मुख्य अतिथि नेपाली चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की अध्यक्ष भवानी तथा इंदौर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी, दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी माला दीदी, अंडमान निकोबार के सांसद कुलदीप,
लंदन से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन दिवाकर शुक्ल, बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन अहूजा
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड एशिया के हैड संतोष शुक्ला एवं मध्यप्रदेश के डीजी ने ये अवार्ड दिया।

अदभूत प्रतिभा की धनी है वंशिका
वंशिका शायद पहली ऐसी लड़की है, जो दोनों हाथो से अलग-अलग टेबल लिख सकती है। वंशिका का मस्तिक एक हाथ के बजाए दोनों हाथों में अलग-अलग काम करता है, तभी दो टेबल एक साथ वो भी अलग-अलग लिख सकती है। इस अदभूत प्रतिभा का लोहा योग गुरु बाबा रामदेव भी मान चुके है, जब वंशिका ने बाबा रामदेव की मौजूदगी में 280 अंको की टेबल लिखकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया। ये कार्यक्रम कोटा में आयोजित हुआ। उस दौरान बाबा रामदेव एवं तत्कालीन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराज, मंत्री कालीचरण सराफ ने वंशिका को सम्मानित भी किया। वहीं राज्यपाल कल्याणसिंह भी वंशिका को सम्मानित कर चुके है। उधर, बाबा रामदेव पंतजलि हरिद्वार बुलाकर भी सम्मानित कर चुके है।

वंशिका के अभी तक के रिकॉर्ड
वंशिका ने पहला रिकॉर्ड जीवनी इंटरनेशल स्कूल में 11 डिजिट की टेबल महज 39 सैंकेड में बनाकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।
इसके बाद कोटा में 280 अंको की टेबल लिखकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दूसरी बार नाम अंकित करवाया।
बाद में एक ही दिन में दो रिकॉर्ड वंशिका ने बना दिये। वंशिका ने कोटा में ही तीन-तीन अंको की टेबल तथा 13 डिजिट की टेबल महज 36 सैंकेड में बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।
बता दे कि कुल 15 से अधिक देशों से आए प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इन 15 में चिड़ावा की लाडली बेटी वंशिका भी शामिल थी। वंशिका के अलावा गंगापुरसिटी के एडीएम पंकज ओझा, निम्बुडा निम्बुडा गाने के गायक एवं डायरेक्टर फकीरा खान, आईपीएन टीवी के प्रवीण तिवारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के पौते रणदीप सिंह, गुजरात के विख्यात ज्वेलर तनु भाई, कुमकुम, कहानी घर-घर की एवं खिचड़ी टीवी सीरियल के डायरेक्टर, सनसनी सीरियल के डायरेक्टर एवं एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, ऑपेरा फिल्म के फांउडर केपी सिंह, उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर आदि का भी सम्मान हुआ। चिड़ावा झुंझुनूं से ईटीवी के लिए कृष्ण ढ़स्सा की स्पेशल रिपोर्ट।
बाइट01- वंशिका शर्मा, नेशनल एक्सलेंस अवार्ड विजेताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.