सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के काकोडा से बुधवार को घर से खेत जाने की कह निकली महिला का गुरुवार को कुंए में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. सरपंच प्रतिनिधि की सूचना पर थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव मातहतों के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुंए से बाहर निकलाया.
वहीं शव की शिनाख्त सरोज पत्नी मनोज कुमावत के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चिड़ावा के सरकारी अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पीहर पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और मृतका के पति मनोज और सास ससुर पर महिला को प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाया.
ये पढ़ें: झुंझुनूः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ मिलकर मोदी का मनाया बर्थ डे
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है.