ETV Bharat / state

एक साल में झुंझुनू की दूसरी बहू को मिला KBC में जाने का मौका, जीते 6.4 लाख रुपये - Jhunjhunu daughter in law in Kaun Banega Crorepati Show

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा सोनी टीवी पर प्रसारित किए जा रहे 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में करीब एक साल में झुंझुनू की दो बहुओं ने हिस्सा लिया. केबीसी के 47वें और 48वें एपिसोड में शीतल राठौड़ हॉट सीट पर नजर आईं.

Jhunjhunu Sheetal Rathore,  Kaun Banega Crorepati Show
झुंझुनू की शीतल राठौड़
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:58 PM IST

झुंझुनू. करीब एक साल में ही झुंझुनू की दूसरी बहू को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा सोनी टीवी पर प्रसारित किए जा रहे 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की हॉट सीट पर जाने का मौका मिला. केबीसी के 47वें और 48वें एपिसोड में निराधनू की बहू शीतल राठौड़ हाॅट सीट पर नजर आईं. इससे पहले झुंझुनू की बहू प्रेरणा तुल्सयान भी 21 नवंबर 2019 को हॉट सीट पर बैठी थी. उसने भी वहां से 3.2 लाख रुपए जीते थे.

वहीं, करीब एक साल बाद झुंझुनू की अलसीसर पंचायत समिति के निराधनु गांव की बहू शीतल ने एमएस धोनी पर बनी फिल्म और सिने अभिनेत्री दिशा पाटनी के बारे में पूछे गए सवालों सहित कई सवालों का सही उत्तर देकर 6.4 लाख रुपए जीते. 12.5 लाख रुपए के सवाल का जवाब पता नहीं होने के कारण उन्होंने क्विट कर लिया. बता दें कि शीतल के पति हर्षवर्धन सिंह होटल मैनेजमेंट में काम करते हैं.

पढ़ें- झुंझुनू: प्रथम फेज में 10277 हेल्थ केयर वर्करों का होगा वैक्सीनेशन

शीतल ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने तीन फुटबॉल क्लब के नाम बताते हुए पूछा कि इनमें से किसने लगातार चैंपियनशिप जीती है. शीतल ने इसके लिए फोन ओ फ्रेंड की लाइफलाइन भी ली, लेकिन जिनसे बात की उनके उत्तर देने तक समय पूरा हो गया. इस पर शीतल ने 6.4 लाख रुपए की राशि लेकर शो को क्विट करने का फैसला किया. शीतल का कहना है कि उसे आगे बढ़ने के लिए ससुराल वालों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.

चूरू जिले के रतनादेसर में जन्मी शीतल राठौड़ का विवाह निराधनू निवासी भोपाल सिंह के पुत्र हर्षवर्धन सिंह से हुआ, जो इन दिनों भीलवाड़ा में होटल मैनेजमेंट के काम में जुड़े हैं. शीतल जोधपुर में आकाशवाणी में उद्घोषक हैं और अभी लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. शीतल आर्मी रिटायर पिता के साथ जोधपुर में रहती है.

झुंझुनू. करीब एक साल में ही झुंझुनू की दूसरी बहू को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा सोनी टीवी पर प्रसारित किए जा रहे 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की हॉट सीट पर जाने का मौका मिला. केबीसी के 47वें और 48वें एपिसोड में निराधनू की बहू शीतल राठौड़ हाॅट सीट पर नजर आईं. इससे पहले झुंझुनू की बहू प्रेरणा तुल्सयान भी 21 नवंबर 2019 को हॉट सीट पर बैठी थी. उसने भी वहां से 3.2 लाख रुपए जीते थे.

वहीं, करीब एक साल बाद झुंझुनू की अलसीसर पंचायत समिति के निराधनु गांव की बहू शीतल ने एमएस धोनी पर बनी फिल्म और सिने अभिनेत्री दिशा पाटनी के बारे में पूछे गए सवालों सहित कई सवालों का सही उत्तर देकर 6.4 लाख रुपए जीते. 12.5 लाख रुपए के सवाल का जवाब पता नहीं होने के कारण उन्होंने क्विट कर लिया. बता दें कि शीतल के पति हर्षवर्धन सिंह होटल मैनेजमेंट में काम करते हैं.

पढ़ें- झुंझुनू: प्रथम फेज में 10277 हेल्थ केयर वर्करों का होगा वैक्सीनेशन

शीतल ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने तीन फुटबॉल क्लब के नाम बताते हुए पूछा कि इनमें से किसने लगातार चैंपियनशिप जीती है. शीतल ने इसके लिए फोन ओ फ्रेंड की लाइफलाइन भी ली, लेकिन जिनसे बात की उनके उत्तर देने तक समय पूरा हो गया. इस पर शीतल ने 6.4 लाख रुपए की राशि लेकर शो को क्विट करने का फैसला किया. शीतल का कहना है कि उसे आगे बढ़ने के लिए ससुराल वालों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.

चूरू जिले के रतनादेसर में जन्मी शीतल राठौड़ का विवाह निराधनू निवासी भोपाल सिंह के पुत्र हर्षवर्धन सिंह से हुआ, जो इन दिनों भीलवाड़ा में होटल मैनेजमेंट के काम में जुड़े हैं. शीतल जोधपुर में आकाशवाणी में उद्घोषक हैं और अभी लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. शीतल आर्मी रिटायर पिता के साथ जोधपुर में रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.