ETV Bharat / state

झुंझुनूः अडूका ग्राम पंचायत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड के अडूका ग्राम पंचायत में प्रशासन ने ग्राम पंचायत के चारागाह जोहड़ और गैर मुमकिन जोहड़ से अतिक्रमण को हटाया है.

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 8:28 PM IST

Remove encroachment campaign in Aduka Gram Panchayat, jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज

सूरजगढ़ (झुंझुनू) जिले के अडूका उपखंड में शुक्रवार को गैर मुमकिन जोहड़ पर प्रशासन का तोड़ू दस्ता चला. बता दे कि अडूका ग्राम पंचायत सरपंच मोहनलाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सूरजगढ़ प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत में किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है.

अडूका ग्राम पंचायत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

वहीं सरपंच मोहनलाल शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के चारागाह जोहड़ भूमि पर खसरा नंबर 292 पर मोतीलाल मेघवाल के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था. मोतीलाल मेघवाल ने यहां पर ईट और कचरा डालकर कब्जा कर रखा था जिसे जेसीबी की सहायता से हटवाया गया. इसके बाद 2015 में जीवन वाला गैर मुमकिन जोहड़ में धूडाराम सैनी की ओर से रातोरात टीन शैड डालकर पक्का अतिक्रमण किया गया था. बता दें कि चार साल पुराने अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया है.

काईवाई के दौरान ये रहे मौजूद

अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान प्रशिशु नायब तहसीलदार सतीश राव, सरपंच मोहनलाल शर्मा, ग्राम पंचायत अडूका के गिरदावर समेत छह पटवारी एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

सूरजगढ़ (झुंझुनू) जिले के अडूका उपखंड में शुक्रवार को गैर मुमकिन जोहड़ पर प्रशासन का तोड़ू दस्ता चला. बता दे कि अडूका ग्राम पंचायत सरपंच मोहनलाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सूरजगढ़ प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत में किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है.

अडूका ग्राम पंचायत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

वहीं सरपंच मोहनलाल शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के चारागाह जोहड़ भूमि पर खसरा नंबर 292 पर मोतीलाल मेघवाल के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था. मोतीलाल मेघवाल ने यहां पर ईट और कचरा डालकर कब्जा कर रखा था जिसे जेसीबी की सहायता से हटवाया गया. इसके बाद 2015 में जीवन वाला गैर मुमकिन जोहड़ में धूडाराम सैनी की ओर से रातोरात टीन शैड डालकर पक्का अतिक्रमण किया गया था. बता दें कि चार साल पुराने अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया है.

काईवाई के दौरान ये रहे मौजूद

अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान प्रशिशु नायब तहसीलदार सतीश राव, सरपंच मोहनलाल शर्मा, ग्राम पंचायत अडूका के गिरदावर समेत छह पटवारी एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

Intro:अडूका ग्राम पंचायत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
अडूका ग्राम पंचायत में चला पीला पंजा
चारागाह जोहड़ एवं गैर मुमकिन जोहड़ से हटाया अतिक्रमण
पुलिस जाब्ते के बीच जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया अतिक्रमण
चिड़ावा/झुंझुनूं।
जिले के सूरजगढ़ उपखंड के अडूका ग्राम पंचायत में पीला पंजा चला। प्रशासन ने ग्राम पंचायत के चारागाह जोहड़ एवं गैर मुमकिन जोहड़ से अतिक्रमण को हटाया है।Body:बता दे कि अडूका ग्राम पंचायत सरपंच मोहनलाल शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार को सूरजगढ़ प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत में किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के चारागाह जोहड़ भूमि पर खसरा नंबर 292 पर मोतीलाल मेघवाल के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था। मोतीलाल मेघवाल ने यहां पर ईट एवं कचरा डालकर कब्जा कर रखा था। जिसे जेसीबी की सहायता से हटवाया गया। इसके बाद 2015 में जीवन वाला गैर मुमकिन जोहड़ में धूडाराम सैनी की ओर से रातोरात टीन शैड डालकर पक्का अतिक्रमण किया गया। चार साल पुराने अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।

काईवाई के दौरान ये रहे मौजूद
अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान प्रशिशु नायब तहसीलदार सतीश राव, सरपंच मोहनलाल शर्मा, ग्राम पंचायत अडूका के गिरदावर समेत छह पटवारी एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
बाइट 01- कृष्ण ढ़स्सा, पिलानी विधानसभा संवाददाता।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.