झुंझुनू. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके अहिंसा के संदेश के साथ-साथ नशा मुक्ति के संदेश को लेकर पोरबंदर से चलकर शुक्रवार को झुंझुनू पहुंची. स्वच्छता, अहिंसा और नशे के खिलाफ यह यात्रा 2 अक्टूबर को दिल्ली में राजघाट पहुंचेगी.
बता दें कि यह यात्रा महात्मा गांधी के जन्म स्थली पोरबंदर से 7 सितंबर को रवाना हुई. जो गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के कई हिस्सों से होती हुई महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचने वाली है. ऐसे में यह इतने दिनों में लगभग 1700 किमी की यात्रा हो जाएगी.
500 से ज्यादा जवान है शामिल
इस साइकिल रैली में 500 से ज्यादा जवान साइकिलों पर चल रहे हैं. जो एक कतार में आगे बढ़ते हैं. ऐसे में जिस भी हिस्से से यह यात्रा निकल रही है, लोग उनको देखकर अनुशासन की सीख लेते हैं. साथ ही जवान महात्मा गांधी की जय, स्वच्छता और नशा मुक्ति के नारे लगाते हैं. वहीं, जवानों के उत्साह और जोश को देखकर जलता भी देशभक्ति के नारे लगाती है.