ETV Bharat / state

सिंघाना हत्याकांड का खुलासा : दोस्तों में हुआ पैसों को लेकर झगड़ा, फौजी की सर्विस रिवॉल्वर से हुई थी हिस्ट्रीशीटर के पिता की हत्या - Rajasthan Latest News

झुंझुनू की सिंघाना थाना पुलिस ने सातड़िया हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइकों को भी जब्त किया है.

Jhunjhunu Police, Jhunjhunu police unearthed Satriya murder case
सिंघाना पुलिस ने सातड़िया हत्याकांड का किया खुलासा
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 10:33 PM IST

सिंघाना(झुंझुनू). सिंघाना थाना पुलिस ने सातड़िया हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से दो बाइकों को भी जब्त किया गया है.

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि थाने के हिस्ट्रीशीटर उमेश सातड़िया के पिता हरफूल की पैसों के लेनदेन को लेकर हुक्मा की ढाणी के फार्म हाउस पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी वीरेंद्र मीणा के सुपर विजन में डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी और थानाधिकारी भजना राम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. साथ ही मामले की पूरी जांच के लिए स्पेशल टीम और साइबर टीम को भी आरोपों के पीछे लगाया था. टीमों ने 72 घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सिंघाना हत्याकांड का खुलासा

पढ़ें. चित्तौड़गढ़ : बंगाली चिकित्सक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

मामले में पुलिस ने खानपुर निवासी वेदप्रकाश, इंडाली निवासी नरेंद्र सिंह और भड़ौदा निवासी सुनील को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सिंह आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत है. जो 11 अक्टूबर को छुट्टी पर घर आया था. उसी की सर्विस रिवाल्वर से वेदप्रकाश ने हरफूल सातड़िया की गोली मारकर हत्या की थी.

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

मृतक हरफूल और आरोपी वेदप्रकाश दोनों के बीच गहरे रिश्ते थे. दोनों का पारिवारिक सम्बंध भी घनिष्ठ था. दोनों के बीच काफी दिनों से पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसको लेकर वेदप्रकाश ने मामलें के निपटारा कराने के लिए साले के लड़के नरेंद्र को बुलाया. इंडाली निवासी नरेंद्र अपने परिचित पडोसी गांव के सुनिल पुत्र रामप्रसाद निवासी भडौदा को भी अपने साथ लेकर आया. उसी दौरान फौजी नरेंद्र अपनी सर्विस रिवाल्वर को भी साथ लेकर आया था.

पढ़ें. कोटा : आपसी कहासुनी के बाद शख्स की पीट-पीट कर हत्या, जानिये पूरा माजरा

मृतक सातड़िया के पेट्रोल पंप पर वेदप्रकाश से दोनों मिलकर इकठ्ठे हुए. फिर दो बाइकों पर सवार होकर मृतक हरफूल के हुक्मा की ढाणी स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे. जहां पडोस के खेत में हरफूल घास काट रहा था. तभी वेदप्रकाश मृतक हरफूल को पैसों को लेकर बातचीत करने की बात कहकर फार्म हाउस पर लेकर आया. जहां बातों ही बातों में दोनों में झगड़ा हो गया और मारपीट करने लगे. उसी दौरान वेदप्रकाश ने फौजी नरेंद्र की सर्विस रिवॉल्वर से हरफूल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बाद में तीनों बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.

मुख्य आरोपी को ससुराल से किया गिरफ्तार

हत्या कर मुख्य आरोपी वेदप्रकाश अपने ससुराल इंडाली चला गया. जहां वो साले के खेत में छुपकर रह रहा था. थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि आरोपी वेदप्रकाश अधिकांश समय ससुराल में ही रहा करता है. पुलिस की टीम ने विशेष नजर रखते हुए आरोपी वेदप्रकाश और नरेंद्र को दबोच लिया. वहीं तीसरे आरोपी सुनील को सीकर में से गिरफ्तार किया गया.

सिंघाना(झुंझुनू). सिंघाना थाना पुलिस ने सातड़िया हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से दो बाइकों को भी जब्त किया गया है.

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि थाने के हिस्ट्रीशीटर उमेश सातड़िया के पिता हरफूल की पैसों के लेनदेन को लेकर हुक्मा की ढाणी के फार्म हाउस पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी वीरेंद्र मीणा के सुपर विजन में डीएसपी ज्ञान सिंह चौधरी और थानाधिकारी भजना राम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. साथ ही मामले की पूरी जांच के लिए स्पेशल टीम और साइबर टीम को भी आरोपों के पीछे लगाया था. टीमों ने 72 घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सिंघाना हत्याकांड का खुलासा

पढ़ें. चित्तौड़गढ़ : बंगाली चिकित्सक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

मामले में पुलिस ने खानपुर निवासी वेदप्रकाश, इंडाली निवासी नरेंद्र सिंह और भड़ौदा निवासी सुनील को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सिंह आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत है. जो 11 अक्टूबर को छुट्टी पर घर आया था. उसी की सर्विस रिवाल्वर से वेदप्रकाश ने हरफूल सातड़िया की गोली मारकर हत्या की थी.

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

मृतक हरफूल और आरोपी वेदप्रकाश दोनों के बीच गहरे रिश्ते थे. दोनों का पारिवारिक सम्बंध भी घनिष्ठ था. दोनों के बीच काफी दिनों से पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसको लेकर वेदप्रकाश ने मामलें के निपटारा कराने के लिए साले के लड़के नरेंद्र को बुलाया. इंडाली निवासी नरेंद्र अपने परिचित पडोसी गांव के सुनिल पुत्र रामप्रसाद निवासी भडौदा को भी अपने साथ लेकर आया. उसी दौरान फौजी नरेंद्र अपनी सर्विस रिवाल्वर को भी साथ लेकर आया था.

पढ़ें. कोटा : आपसी कहासुनी के बाद शख्स की पीट-पीट कर हत्या, जानिये पूरा माजरा

मृतक सातड़िया के पेट्रोल पंप पर वेदप्रकाश से दोनों मिलकर इकठ्ठे हुए. फिर दो बाइकों पर सवार होकर मृतक हरफूल के हुक्मा की ढाणी स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे. जहां पडोस के खेत में हरफूल घास काट रहा था. तभी वेदप्रकाश मृतक हरफूल को पैसों को लेकर बातचीत करने की बात कहकर फार्म हाउस पर लेकर आया. जहां बातों ही बातों में दोनों में झगड़ा हो गया और मारपीट करने लगे. उसी दौरान वेदप्रकाश ने फौजी नरेंद्र की सर्विस रिवॉल्वर से हरफूल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बाद में तीनों बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.

मुख्य आरोपी को ससुराल से किया गिरफ्तार

हत्या कर मुख्य आरोपी वेदप्रकाश अपने ससुराल इंडाली चला गया. जहां वो साले के खेत में छुपकर रह रहा था. थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि आरोपी वेदप्रकाश अधिकांश समय ससुराल में ही रहा करता है. पुलिस की टीम ने विशेष नजर रखते हुए आरोपी वेदप्रकाश और नरेंद्र को दबोच लिया. वहीं तीसरे आरोपी सुनील को सीकर में से गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Oct 29, 2021, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.