ETV Bharat / state

Jhunjhunu PM Modi Mann Ki Baat: सांसद का ऐलान, हजारों की संख्या में लोग सुनेंगे मन की बात - हजारों की संख्या में लोग सुनेंगे मन की बात

राजस्थान के झुंझुनू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर सांसद ने अपील की है कि 30 अप्रैल को गांधी पार्क में हजारों की संख्या में लोग आएंगे. साथ ही राज्य सरकार के महंगाई राहत कैम्प पर तंज कसते हुए कहा कि वह जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत लोगों के पास भी नहीं है जनआधार कार्ड, तो उनको राहत कैसे मिलेगी.

Jhunjhunu PM Modi Mann Ki Baat
सांसद का ऐलान, हजारों की संख्या में लोग सुनेंगे मन की बात
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:15 PM IST

झुंझुनू. सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर बड़ी अपील करते हुए कहा कि 30 अप्रैल को झुंझुनू के गांधी पार्क में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को हजारों की संख्या में झुंझुनू की जनता सुनेगी. सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने आमजन से अपील की है. कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को करीब 100 करोड़ से ऊपर के लोग सुन चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Special: महंगाई से राहत के लिए अशोक गहलोत ने दिखाया 10 सूत्रीय फार्मूले का दम, केंद्र से की इस ओर ध्यान देने की अपील

मन की बात से लोगों का होता है उत्साहवर्धनः इस मन की बात से लोगों में एक नया जोश और नया उत्साहवर्धन भी होता है. वहीं भाजपा प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को इन कैम्पों से जनता की दुआ नहीं बल्कि बद्दुआ मिल रही है. राजस्थान सरकार ने जिस जनाधार को लेकर यह योजना से जोड़ने का कार्य शुरू किया है. 40% जनता के पास जन आधार कार्ड ही नहीं है तो फिर जनता को राहत कैसे मिलेगी. राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा जरूरतमंदों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ेंः Mehngai Rahat Camp : भाजपा विधायक दिलावर ने रुकवाया काम, कहा- जनता को मूर्ख बनाया जा रहा, मुकदमा दर्ज

जनता को गुमराह कर रही है राज्य सरकारः भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महंगाई राहत कैम्प के नाम पर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है राज्य की कांग्रेस सरकार. शर्मा ने कहा कि राहत के लिए जन आधार कार्ड का होना अनिवार्य बताया गया है. जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा 40 प्रतिशत लोगों को भी जन आधार कार्ड जारी नहीं किए गए है. अब जो शेष 60 प्रतिशत लोग जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं है वे इन राहत कैंपों से निराश होकर लौट रहे हैं. शर्मा ने कहा कि राहत के नाम पर आमजन को चक्कर कटवाना गलत है. सरकार चुनाव के नजदीक आम जन को बेवक़ूफ बनाकर मात्र कुछ लोगों को राहत देकर वोट बटोरना चाहती है, लेकिन जनता इतनी बेवक़ूफ नहीं है जो इन लुभावनी बातों का शिकार बन जाए. सरकार सभी नागरिकों को जनआधार कार्ड जारी करने के बाद राहत कैम्प लगाए तो पिछले 60 वर्षों से कांग्रेस के शोषण से लोगों को सच में कुछ राहत मिले.

झुंझुनू. सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर बड़ी अपील करते हुए कहा कि 30 अप्रैल को झुंझुनू के गांधी पार्क में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को हजारों की संख्या में झुंझुनू की जनता सुनेगी. सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने आमजन से अपील की है. कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को करीब 100 करोड़ से ऊपर के लोग सुन चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Special: महंगाई से राहत के लिए अशोक गहलोत ने दिखाया 10 सूत्रीय फार्मूले का दम, केंद्र से की इस ओर ध्यान देने की अपील

मन की बात से लोगों का होता है उत्साहवर्धनः इस मन की बात से लोगों में एक नया जोश और नया उत्साहवर्धन भी होता है. वहीं भाजपा प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को इन कैम्पों से जनता की दुआ नहीं बल्कि बद्दुआ मिल रही है. राजस्थान सरकार ने जिस जनाधार को लेकर यह योजना से जोड़ने का कार्य शुरू किया है. 40% जनता के पास जन आधार कार्ड ही नहीं है तो फिर जनता को राहत कैसे मिलेगी. राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा जरूरतमंदों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ेंः Mehngai Rahat Camp : भाजपा विधायक दिलावर ने रुकवाया काम, कहा- जनता को मूर्ख बनाया जा रहा, मुकदमा दर्ज

जनता को गुमराह कर रही है राज्य सरकारः भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महंगाई राहत कैम्प के नाम पर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है राज्य की कांग्रेस सरकार. शर्मा ने कहा कि राहत के लिए जन आधार कार्ड का होना अनिवार्य बताया गया है. जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा 40 प्रतिशत लोगों को भी जन आधार कार्ड जारी नहीं किए गए है. अब जो शेष 60 प्रतिशत लोग जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं है वे इन राहत कैंपों से निराश होकर लौट रहे हैं. शर्मा ने कहा कि राहत के नाम पर आमजन को चक्कर कटवाना गलत है. सरकार चुनाव के नजदीक आम जन को बेवक़ूफ बनाकर मात्र कुछ लोगों को राहत देकर वोट बटोरना चाहती है, लेकिन जनता इतनी बेवक़ूफ नहीं है जो इन लुभावनी बातों का शिकार बन जाए. सरकार सभी नागरिकों को जनआधार कार्ड जारी करने के बाद राहत कैम्प लगाए तो पिछले 60 वर्षों से कांग्रेस के शोषण से लोगों को सच में कुछ राहत मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.