पिलानी (झुंझुनूं). पिलानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने हरियाणा के अनिल गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पिलानी के वार्ड 16 निवासी विद्याधर गजराज पुत्र माडूराम ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे राकेश की बसे चलती हैं. जिनमें से एक बस बहल (हरियाणा) से जयपुर (राजस्थान) तक चलती है.
वहीं, रिपोर्ट के अनुसार बहल में रोककर प्रवीण ढाणी केहर ने चालक के फोन से रिपोर्ट कर्त्ता के बेटे राकेश को धमकी दी और फिरौती मांगी वहीं, फिरौती नहीं देने पर परिणाम भुगतने की बात कही, बाद में 21 अगस्त 2019 को एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उसके बेटे राकेश के पिलानी स्थित मकान के आगे फायरिंग की. साथ ही ये धमकी भी देकर गए कि हम प्रवीण के आदमी है, पैसे दे देना वरना अंजाम बुरा होगा.
पढ़ेंः झुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके
इस मामले में एसपी गौरव यादव के निर्देश पर चिड़ावा सीओ रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी सोनू उर्फ मोहित जाट निवासी ईशरवाल हरियाणा और अनिल जाट निवासी सेरला हरियाणा को नामजद करने के बाद दोनों की तलाश शुरु की. टीम को बड़ी सफलता मगंलवार की रात को हाथ लगी और सोनू उर्फ मोहित को मोडासिया हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने फायरिंग प्रवीण ढाणी केहर हरियाणा के कहने पर की थी.