झुंझुनू. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार का सिलसिला जोरों पर है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय सांसद और पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार खींचड़ से खास बातचीत की. इस पूरी बातचीत के दौरान खीचड़ ने कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया, साथ ही राहुल गांधी को झूठा करार दे दिया.
सांसद नरेंद्र कुमार ने मंडावा से भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया और कहा कि जब कांग्रेस लहर थी तब भी वो इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं. खीचड़ ने कहा कि पिछले चुनाव के समय राहुल गांधी ने कहा था यदि 'खींचड़ 100 वोटों की लीड लेकर भी जीतता है' तो राहुल गांधी चुनाव लड़ना छोड़ देंगे, लेकिन यह झूठ निकला. उन्होंने कहा कांग्रेस ने झूठ के दम पर ही राज्य में सत्ता हासिल की थी. 2 लाख की कर्जमाफी हो या बेरोजगारी सब झूठ निकला.
नरेंद्र कुमार ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस को मंडावा से जीत के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्य ही जनता के बीच सुशासन की छवि रखते हैं और इन मुद्दों पर ही आगे भी चुनाव होना है. उनका कहना था कि इस विधानसभा के बचे 4 साल के कार्यकाल में सांसद और विधायक मिलकर मंडावा क्षेत्र के लोगों के बीच विकास की गंगा को बहाएंगे.
पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: दलित वोट कांग्रेस के साथ था, है और रहेगा: मास्टर भंवरलाल
सांसद नरेंद्र कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के बीच किसी भी तरह के टिकट बंटवारे के विवाद को भी खारिज किया, तो वहीं पुत्र के लिए विधायक का टिकट मांगे जाने के सवाल पर कहा कि फिलहाल उनका लक्ष्य बीजेपी उम्मीदवार सुशीला सींगड़ा को जीत दिलवाने का है और पूरी बीजेपी इस लक्ष्य को एकजुट होकर हासिल करेगी.
मोदी जी ने देश को दिलाई सही मायने में आजादी...
सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए लोग कश्मीर में रहते थे उन्हें अनुच्छेद 370 हटने के बाद ही अपने पूरे हक मिले. यह सब मोदी जी की सरकार में ही संभव हो पाया है. मोदी जी ने कश्मीर में आरक्षण लागू कर उन्हें फायदा पहुंचाया है.
पुत्रमोह हावी होने की बात पर यूं रहा सांसद खीचड़ का जवाब...
जब सांसद नरेन्द्र कुमार से पूछा गया कि विपक्ष आप पर पुत्रमोह हावी की बात कह रहा है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो इस बात को सिरे से नकारते हैं. इस चुनाव में उनका लक्ष्य बीजेपी उम्मीदवार सुशीला सींगड़ा को जीत दिलवाने का है और पूरी बीजेपी इस लक्ष्य को एकजुट होकर हासिल करेगी.