झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी से झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ की पुत्री नीलम का टिकट फाइनल हो गया है. नीलम यहां के वार्ड 15 से चुनाव लड़ेंगी. नीलम के देवर लीलाधर जाखड़ पहले से ही पार्षद रहे हैं.
हाल ही में हुए उप चुनाव में सांसद नरेंद्र खीचड़ के पुत्र अतुल खीचड़ का टिकट मंडावा विधानसभा के लिए लगभग फाइनल हो गया था, लेकिन अंतिम समय में वंशवाद के नाम पर उनका टिकट कट गया था. अब गत दिनों ही सांसद यह भी बयान दे चुके हैं कि पुत्री का अलग परिवार है और इसे वंशवाद से कैसे जोड़ा जा सकता है.
पूर्व में कट गया था सांसद पुत्र का टिकट
जिसके बाद कांग्रेस से निष्कासित प्रधान सुशीला सीगड़ा को टिकट दिया गया था. जिसमें सीगड़ा को बुरी तरह से करीब 33 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त खानी पड़ी थी. ऐसे में पार्टी के आला पदाधिकारियों के मन में भी कहीं ना कहीं यह बात मानी जाती है कि उस समय यदि सांसद पुत्र का टिकट नहीं काटा जाता तो हो सकता था कि मंडावा विधानसभा में आज भाजपा की होती. जिसका एक कारण यह भी है कि लगभग आठ माह पहले ही सांसद ने यहां विधायक के रूप में जीत दर्ज की थी.