ETV Bharat / state

नवलगढ़ में गाजे-बाजे के साथ ग्रामीण ओपेन जिम का शुभारंभ - Open Gym Launched

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपखण्ड में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने पहली ओपन जिम का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होनें ने कहा कि परसरामपुरा में डिफेंस की पूरी तैयारी होगी. बता दे पहले फेज में नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 60 ओपन जिम और रनिंग ट्रैक बनेंगे.

MLA inaugurated open gym, jhunjhunu news, झुंझुनूं न्यूज
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:14 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनूं). जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के परसरामपुरा ग्राम में पहली ग्रामीण ओपन जिम का उद्घाटन गाजे-बाजे के साथ हुआ. मुख्य अतिथि आचार्य द्विजेश शर्मा ने फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया.

विधायक ने किया ओपन जिम का शुभांरभ

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि ओपन जिम का जिक्र कुछ नया नहीं हैं. नवलगढ़ के‌ युवाओं से ये वादा विधानसभा चुनावों से पहले किया था और भरसक प्रयासों से इसे पूरा किया गया. पहले फेज का काम परसरामपुरा में ओपन जिम लगाकर शुरू कर‌ दिया गया है. शहरों में तो ओपन जिम आम बात हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ओपन जिम एक नई शुरुआत हैं. पहले फेज में क्षेत्र की सभी 40 ग्राम पंचायत के मुख्यालयों और नवलगढ़ तथा मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 5-5 ओपन जिम लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही प्रत्येक ओपन जिम के साथ 400 मीटर का रनिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा. भविष्य में जरुरत हुई तो ओपन जिम लगाने का दूसरे फेज शुरू किया जाएगा. पहले फेज का काम दिसंबर 2019 तक ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंः झुंझुनू: जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल, तीसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

इस मौके पर एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल कुमार उपाध्याय, नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मुकुंद नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सीगड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, विद्युत विभाग एक्सईएन हरिराम कालेर, मुकुंदगढ़ पालिका उपाध्यक्ष मो. बिलाल, नवलगढ़ पालिका उपाध्यक्ष शोएब खत्री, समेत क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे.

पढ़ेंः झुंझुनू: चिड़ावा में 64वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज...

इस तरह काम आती है ओपन जिम

जिम में काम आने वाले उपकरण गांव और कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर लोहे के नट-बोल्ट से स्थाई कर दिए जाएंगे. ताकि इनका उसी निश्चित स्थान पर उपयोग किया जा सकेगा. इन उपकरणों के माध्यम से पुश-अप, डिप्स, ट्रेडमिल, फिक्स्ड रनिंग जैसे करीब एक दर्जन से अधिक व्यायाम किए जा सकेंगे.

नवलगढ़ (झुंझुनूं). जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के परसरामपुरा ग्राम में पहली ग्रामीण ओपन जिम का उद्घाटन गाजे-बाजे के साथ हुआ. मुख्य अतिथि आचार्य द्विजेश शर्मा ने फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया.

विधायक ने किया ओपन जिम का शुभांरभ

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि ओपन जिम का जिक्र कुछ नया नहीं हैं. नवलगढ़ के‌ युवाओं से ये वादा विधानसभा चुनावों से पहले किया था और भरसक प्रयासों से इसे पूरा किया गया. पहले फेज का काम परसरामपुरा में ओपन जिम लगाकर शुरू कर‌ दिया गया है. शहरों में तो ओपन जिम आम बात हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ओपन जिम एक नई शुरुआत हैं. पहले फेज में क्षेत्र की सभी 40 ग्राम पंचायत के मुख्यालयों और नवलगढ़ तथा मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 5-5 ओपन जिम लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही प्रत्येक ओपन जिम के साथ 400 मीटर का रनिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा. भविष्य में जरुरत हुई तो ओपन जिम लगाने का दूसरे फेज शुरू किया जाएगा. पहले फेज का काम दिसंबर 2019 तक ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंः झुंझुनू: जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल, तीसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

इस मौके पर एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल कुमार उपाध्याय, नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मुकुंद नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सीगड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, विद्युत विभाग एक्सईएन हरिराम कालेर, मुकुंदगढ़ पालिका उपाध्यक्ष मो. बिलाल, नवलगढ़ पालिका उपाध्यक्ष शोएब खत्री, समेत क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे.

पढ़ेंः झुंझुनू: चिड़ावा में 64वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज...

इस तरह काम आती है ओपन जिम

जिम में काम आने वाले उपकरण गांव और कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर लोहे के नट-बोल्ट से स्थाई कर दिए जाएंगे. ताकि इनका उसी निश्चित स्थान पर उपयोग किया जा सकेगा. इन उपकरणों के माध्यम से पुश-अप, डिप्स, ट्रेडमिल, फिक्स्ड रनिंग जैसे करीब एक दर्जन से अधिक व्यायाम किए जा सकेंगे.

Intro:विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि परसरामपुरा में होगी डिफेंस की पूरी तैयारी - ताकि धन के अभाव में देश की सेवा में जाने का सपना ना टूटे. पहले फेज में नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 60ओपन जिम व रनिंग ट्रैक बनेंगे.


नवलगढ़(झुंझुनूं):- उपखंड क्षेत्र के परसरामपुरा ग्राम में पहली ग्रामीण ओपन जिम का उद्घाटन गाजे-बाजे के साथ हुआ. मुख्य अतिथि आचार्य द्विजेश शर्मा ने फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया. अध्यक्षता शिक्षाविद् रामनिवास शास्त्री ने की. विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि ओपन जिम का जिक्र कुछ नया नहीं है. नवलगढ़ के‌ युवाओं से ये वादा विधानसभा चुनावों से पहले किया था और भरसक प्रयासों से इसे पूरा किया गया. पहले फेज का काम परसरामपुरा में ओपन जिम लगाकर शुरू कर‌ दिया गया है. शहरों में तो ओपन जिम आम बात है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ओपन जिम एक नई शुरुआत है. पहले फेज में क्षेत्र की सभी 40ग्राम पंचायत के मुख्यालयों और नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 5-5 ओपन जिम लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही प्रत्येक ओपन जिम के साथ 400मीटर का रनिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा. भविष्य में जरुरत हुई तो ओपन जिम लगाने का दूसरे फेज शुरू किया जाएगा. पहले फेज का काम दिसंबर 2019तक ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.Body:विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि झुंझुनूं जिला सैनिकों का जिला है. यहां का हर युवा सेना और पुलिस में जाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. आजकल युवा सड़क पर दौड़ लगाते हैं तो कभी-कभी असामयिक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित रनिंग ट्रैक बनाने की काफी आवश्यकता थी. इसीलिए ओपन जिम के साथ रनिंग ट्रैक भी बनवाए जा रहे हैं. युवाओं को फिटनेस पर अधिक ध्यान देना चाहिए. परसरामपुरा में ओपन जिम व रनिंग ट्रैक के अलावा डिफेंस एकेडमी की पूरी तैयारी करवाने की योजना है.

इस मौके पर एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल कुमार उपाध्याय, नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मुकुंद नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सीगड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, विद्युत विभाग एक्सईएन हरिराम कालेर, मुकुंदगढ़ पालिका उपाध्यक्ष मो. बिलाल, नवलगढ़ पालिका उपाध्यक्ष शोएब खत्री, धर्मेंद्र पारीक, अन्नू महर्षि, पार्षद दिलीप मीणा, कांग्रेसी नेता आकाश चौधरी, एडवोकेट किशोर कुमार जांगिड़, एडवोकेट संपत सिंह शेखावत, सरपंच संजीव कुमार तोगड़ा समेत क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे.


इस तरह काम आती है ओपन जिम

नवलगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत और नगरपालिका मुख्यालयों पर लगाई जा रही ओपन जिम ग्रामीण क्षेत्र में अनूठी पहल है. इसके तहत जिम में काम आने वाले उपकरण गांव-कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर लोहे के नट-बोल्ट से स्थाई कर दिए जाएंगे. ताकि इनका उसी निश्चित स्थान पर उपयोग किया जा सकेगा. इन उपकरणों के माध्यम से पुश-अप, डिप्स, ट्रेडमिल, फिक्स्ड रनिंग जैसे करीब एक दर्जन से अधिक व्यायाम किए जा सकेंगे.

बाइट:- डॉ. राजकुमार शर्मा, नवलगढ़ विधायकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.