नवलगढ़ (झुंझुनूं). जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के परसरामपुरा ग्राम में पहली ग्रामीण ओपन जिम का उद्घाटन गाजे-बाजे के साथ हुआ. मुख्य अतिथि आचार्य द्विजेश शर्मा ने फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया.
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि ओपन जिम का जिक्र कुछ नया नहीं हैं. नवलगढ़ के युवाओं से ये वादा विधानसभा चुनावों से पहले किया था और भरसक प्रयासों से इसे पूरा किया गया. पहले फेज का काम परसरामपुरा में ओपन जिम लगाकर शुरू कर दिया गया है. शहरों में तो ओपन जिम आम बात हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ओपन जिम एक नई शुरुआत हैं. पहले फेज में क्षेत्र की सभी 40 ग्राम पंचायत के मुख्यालयों और नवलगढ़ तथा मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 5-5 ओपन जिम लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही प्रत्येक ओपन जिम के साथ 400 मीटर का रनिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा. भविष्य में जरुरत हुई तो ओपन जिम लगाने का दूसरे फेज शुरू किया जाएगा. पहले फेज का काम दिसंबर 2019 तक ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ेंः झुंझुनू: जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल, तीसरे दिन हुए रोचक मुकाबले
इस मौके पर एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल कुमार उपाध्याय, नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मुकुंद नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सीगड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, विद्युत विभाग एक्सईएन हरिराम कालेर, मुकुंदगढ़ पालिका उपाध्यक्ष मो. बिलाल, नवलगढ़ पालिका उपाध्यक्ष शोएब खत्री, समेत क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे.
पढ़ेंः झुंझुनू: चिड़ावा में 64वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज...
इस तरह काम आती है ओपन जिम
जिम में काम आने वाले उपकरण गांव और कस्बे के सार्वजनिक स्थानों पर लोहे के नट-बोल्ट से स्थाई कर दिए जाएंगे. ताकि इनका उसी निश्चित स्थान पर उपयोग किया जा सकेगा. इन उपकरणों के माध्यम से पुश-अप, डिप्स, ट्रेडमिल, फिक्स्ड रनिंग जैसे करीब एक दर्जन से अधिक व्यायाम किए जा सकेंगे.