चिड़ावा (झुंझुनू). मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के चलते चिकित्सा विभाग अलर्ट नजर आ रहा है. इसी को लेकर चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में स्थित ब्लॉकक चिकित्सा कार्यालय के सभा भवन में एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का भी आयोजन हुआ. बैठक में मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट जारी कर चिड़ावा ब्लॉक के समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं एलएचवी तथा एएनएम को दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं.
चिड़ावा बीसीएमओं डॉ. संतकुमार जांगिड़ ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर सीएचसी, पीएचसी, एलएचवी, एएनएम को निर्देश जारी किये गए है, कि दवा की उपलब्धता हो, साथ ही मौसमी बीमारियों को लेकर किसी प्रकार की भी लापरवाही न बरती जाए. साथ ही ब्लॉक लेवल के वेलफेयर कार्यक्रमों का रिव्यू किया गया. डॉ. जांगिड़ ने बताया कि सभी ब्लॉक लेवल के चिकित्सा महकमे को निर्देशित किया गया है कि समय पर ड्यूटी पर आए. साथ ही मौसमी बीमारियों के लिए चिकित्सा विभाग ने विशेष तैयारी की है.
पढ़ें- जयपुरः डिस्कॉम प्रबंधन के आश्वासन के बाद विद्युत श्रमिक महासंघ 24 सितंबर को प्रस्तावित आंदोलन स्थगित
इसमें सात दिन से रिव्यू किया जाएगा. साथ ही एएनएम घर-घर जाकर सर्वे करेंगी कि कहीं घर में पानी इक्ठा न हो. तथा तालाब एवं बावडियों में तेल डालने का कार्य किया जाएगा. वहीं जरूरत पड़ने पर फोगिंग मशीन एवं गणेश मशीन से दवा का छिड़काव भी करवाया जाएगा. साथ ही एक एक्शन टीम का भी गठन किया गया. जिसके एक नंबर भी जारी किये जाएंगे, जो सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन में आएगी. बैठक में सभी विभागीय प्रोग्राम के न्यूनतम प्रगति वाले संस्था प्रभारियों, एलएचवी, एएनएम को नोटिस थमाए है तथा आगे से लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये गए.
पढे़ं- राजस्व अधिकारियों के वर्तमान कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल...जयपुर कलेक्टर ने जारी किए आदेश
बता दें कि बैठक में पब्लिक हैल्थ के डिप्टी सीएमएचओं डॉ. राजकुमार डांगी, परिवार कल्याण के डिप्टी सीएमएचओं डॉ. नरोत्तम जांगिड़, डीटीओ डॉ. प्रहलाद दायमा, डीटीओ डॉ. विजय मांजू ने भी दिशा निर्देश दिये है. इस दौरान चिड़ावा सीएचसी से डॉ. जितेंद्र यादव, मंड्रेला से डॉ. अशोक पूनियां, चनाना से डॉ. जयपाल लांबा समेत करीब 150 लोग जो चिकित्सा महकमे से जुड़े हुए है, वो मौजूद रहे.