झुंझुनू . राजस्थान में निकाय चुनाव की घोषण के बाद झुंझुनू में राजनीति का दौर शुरु हो गया है. इस बार के जाट नेता शीशराम ओला के पुत्र बृजेंद्र ओला चुनावी मैदान में उतर गए हैं. बता दें कि जिले में मंडावा विधानसभा उपचुनाव के दौरान ओला परिवार ना चुनाव मैदान में उतरा और ना ही प्रचार करने. इसके अलावा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट के झुंझुनू आने के दौरान भी गायब रहे.
जिसके बाद राजनीतिक महकमों में चर्चाओं का दौर जारी था, लेकिन झुंझुनू नगर परिषद के चुनाव के लिए बृजेंद्र ओला मंगलवार को जयपुर से झुंझुनू पहुंचे, जिसके बाद उनके निवास स्थान पर शहर के कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच गए. वहीं पार्टी की ओर से वार्ड पार्षद चुनाव के लिए आवेदन भी लिए गए.
पढ़ें- झुंझुनू में कांग्रेस का दिखा दबदबा, 10 महीने में बनाए 2 विधायक
मुस्लिमों के एकतरफा वोट मिलते रहे हैं ओला को
नगर परिषद के कम से कम 32 वार्ड ऐसे हैं जहां से मुस्लिम समुदाय सीधे तौर पर प्रभावी हैं झुंझुनू विधानसभा में सबसे अधिक जाट और उसके बाद मुस्लिम वोटर हैं. वहीं यदि जिला मुख्यालय की बात की जाए तो यहां पर सर्वाधिक वोटर मुस्लिम हैं और माना जाता है कि ओला को इस समुदाय के वोट थोक के भाव मिलते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग पार्षद के लिए आवेदन करने के लिए ओला के निवास पर पहुंचे थे.