ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही बृजेन्द्र ओला उतरे मैदान में - hunjhunu Brijendra Ola

निकाय चुनाव की घोषण के बाद और लगातार तीन बार विधायक रहे बृजेंद्र ओला मंगलवार को जयपुर से झुंझुनू पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उनसे मिलने उनके निवास पर भी पहुंचे.

झुंझुनू बृजेंद्र ओला,Jhunjhunu body election announcement
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 12:00 AM IST

झुंझुनू . राजस्थान में निकाय चुनाव की घोषण के बाद झुंझुनू में राजनीति का दौर शुरु हो गया है. इस बार के जाट नेता शीशराम ओला के पुत्र बृजेंद्र ओला चुनावी मैदान में उतर गए हैं. बता दें कि जिले में मंडावा विधानसभा उपचुनाव के दौरान ओला परिवार ना चुनाव मैदान में उतरा और ना ही प्रचार करने. इसके अलावा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट के झुंझुनू आने के दौरान भी गायब रहे.

निकाय चुनाव की घोषणा होते ही ओला उतरे मैदान

जिसके बाद राजनीतिक महकमों में चर्चाओं का दौर जारी था, लेकिन झुंझुनू नगर परिषद के चुनाव के लिए बृजेंद्र ओला मंगलवार को जयपुर से झुंझुनू पहुंचे, जिसके बाद उनके निवास स्थान पर शहर के कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच गए. वहीं पार्टी की ओर से वार्ड पार्षद चुनाव के लिए आवेदन भी लिए गए.

पढ़ें- झुंझुनू में कांग्रेस का दिखा दबदबा, 10 महीने में बनाए 2 विधायक

मुस्लिमों के एकतरफा वोट मिलते रहे हैं ओला को
नगर परिषद के कम से कम 32 वार्ड ऐसे हैं जहां से मुस्लिम समुदाय सीधे तौर पर प्रभावी हैं झुंझुनू विधानसभा में सबसे अधिक जाट और उसके बाद मुस्लिम वोटर हैं. वहीं यदि जिला मुख्यालय की बात की जाए तो यहां पर सर्वाधिक वोटर मुस्लिम हैं और माना जाता है कि ओला को इस समुदाय के वोट थोक के भाव मिलते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग पार्षद के लिए आवेदन करने के लिए ओला के निवास पर पहुंचे थे.

झुंझुनू . राजस्थान में निकाय चुनाव की घोषण के बाद झुंझुनू में राजनीति का दौर शुरु हो गया है. इस बार के जाट नेता शीशराम ओला के पुत्र बृजेंद्र ओला चुनावी मैदान में उतर गए हैं. बता दें कि जिले में मंडावा विधानसभा उपचुनाव के दौरान ओला परिवार ना चुनाव मैदान में उतरा और ना ही प्रचार करने. इसके अलावा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट के झुंझुनू आने के दौरान भी गायब रहे.

निकाय चुनाव की घोषणा होते ही ओला उतरे मैदान

जिसके बाद राजनीतिक महकमों में चर्चाओं का दौर जारी था, लेकिन झुंझुनू नगर परिषद के चुनाव के लिए बृजेंद्र ओला मंगलवार को जयपुर से झुंझुनू पहुंचे, जिसके बाद उनके निवास स्थान पर शहर के कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच गए. वहीं पार्टी की ओर से वार्ड पार्षद चुनाव के लिए आवेदन भी लिए गए.

पढ़ें- झुंझुनू में कांग्रेस का दिखा दबदबा, 10 महीने में बनाए 2 विधायक

मुस्लिमों के एकतरफा वोट मिलते रहे हैं ओला को
नगर परिषद के कम से कम 32 वार्ड ऐसे हैं जहां से मुस्लिम समुदाय सीधे तौर पर प्रभावी हैं झुंझुनू विधानसभा में सबसे अधिक जाट और उसके बाद मुस्लिम वोटर हैं. वहीं यदि जिला मुख्यालय की बात की जाए तो यहां पर सर्वाधिक वोटर मुस्लिम हैं और माना जाता है कि ओला को इस समुदाय के वोट थोक के भाव मिलते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग पार्षद के लिए आवेदन करने के लिए ओला के निवास पर पहुंचे थे.

Intro:जिले की राजनीति में ओला परिवार का हमेशा से दबदबा रहा है और एक समय शीशराम ओला के बिना यहां का पता तक नहीं हिलता था। ऐसे में उनके पुत्र बृजेंद्र ओला का मंडावा विधानसभा चुनाव में गायब होना चर्चा का विषय रहा था हालांकि अब नगर परिषद के चुनाव आते ही वे मैदान में उतर गए हैं।


Body:झुंझुनू। राजस्थान के कद्दावर जाट नेता शीशराम ओला के पुत्र व लगातार तीन बार के झुंझुनू से विधायक बृजेंद्र ओला चुनाव की घोषणा होते ही मैदान में उतर गए हैं। जिले में मंडावा विधानसभा उपचुनाव के दौरान ओला परिवार ना चुनाव मैदान में उतरे, ना प्रचार करने और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट के झुंझुनू आने के दौरान भी गायब रहने की वजह से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का गरमा गरम दौर जारी था। अब झुंझुनू नगर परिषद के चुनाव होने वाले हैं और इसलिए वे मंगलवार को जयपुर से झुंझुनू आए उनके झुंझुनू पहुंचने के साथ ही शहर के कार्यकर्ताओं को उनके निवास स्थान पर हुजूम उमड़ पड़ा। वही पार्टी की ओर से वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए आवेदन भी लिए गए।

मुस्लिमों के एकतरफा वोट मिलते रहे हैं ओला को


नगर परिषद के कम से कम 32 वार्ड ऐसे हैं जहां से मुस्लिम समुदाय सीधे तौर पर प्रभावी हैं झुंझुनू विधानसभा में सबसे अधिक जाट और उसके बाद मुस्लिम वोटर हैं। वहीं यदि जिला मुख्यालय की बात की जाए तो यहां पर सर्वाधिक वोटर मुस्लिम है और माना जाता है कि ओला को इस समुदाय के वोट थोक के भाव मिलते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग पार्षद के लिए आवेदन करने के लिए ओला के निवास पर पहुंचे थे।

बाइट बृजेंद्र ओला विधायक झुंझुनू


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.