ETV Bharat / state

झुंझुनू की बेटी शर्मिला ने बढ़ाया 'मान', दुबई में होने वाली महिला कबड्डी लीग में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं - ETV Bharat Rajasthan News

झुंझुनू की गोरीर गांव की बेटी शर्मिला मान का चयन दुबई में होने वाली महिला लीग प्रतियोगिता (Kabaddi Player Sharmila Mann) में हुआ है. साथ ही शर्मिला सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी भी बनी हैं.

Rajasthan Kabaddi player in Dubai Competition
Rajasthan Kabaddi player in Dubai Competition
author img

By

Published : May 18, 2023, 3:45 PM IST

Updated : May 18, 2023, 6:29 PM IST

झुंझुनू की बेटी शर्मिला ने बढ़ाया 'मान'

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखण्ड की गोरीर गांव की बेटी शर्मिला मान कबड्डी प्रतियोगिता की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं. दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में 16 से 27 जून तक होने वाली महिला कबड्डी लीग प्रतियोगिता के लिए शर्मिला का चयन हुआ है. जयपुर में महिला कबड्डी लीग के प्रथम संस्करण के लिए हुए खिलाड़ियों के ऑक्शन में हरियाणा हैसलर्स ने 33 लाख रुपये में शर्मिला को खरीदा है.

इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 51 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा. वर्तमान में शर्मिला मान सीकर समर्पण अकेडमी में कोचिंग कर रही हैं. इससे पूर्व शर्मिला दो बार राष्ट्रीय स्तर पर और एक बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं. साथ ही वो राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिला स्तर पर विजेता टीम की कप्तान भी रही थीं. राज्य स्तर पर टीम क्वार्टर फाइनल तक खेली थी.

पढे़ं. Viral Video of Mumal : इस 15 साल की लड़की के चौके-छक्के देख हर कोई हो गया फैन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शर्मिला के चयन पर गांव में खुशी का माहौल : स्वतंत्रता सेनानी नेतराम बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि शर्मिला मान 2016-17 में इसी स्कूल से 10वीं पास की थी. कक्षा 7 से ही कबड्डी खेल में सक्रिय थी, स्कूल के मैदान पर खेलते-खेलते आज वो उच्च मुकाम पर पहुंची हैं, जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है.

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर : शर्मिला मान ने बताया कि उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. पिता गिरधारी लाल किसान हैं. पानी नहीं होने की वजह से खेती भी नहीं हो रही, इसलिए मजदूरी करके घर का खर्चा चला रहे हैं. पांच बेटियों और एक बेटे के परिवार में घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो जाता है. मां बरजी देवी ने भैंस का दूध बेचकर बेटी को खेलने के लिए प्रेरित किया. शर्मिला की दूसरी बहिन प्रमिला भी कबड्डी की खिलाड़ी हैं. वह भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं.

सेवानिवृत्त थानेदार प्रताप मान ने बताया कि गांव की बेटी कबड्डी खिलाड़ी शर्मिला मान के दादा स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं, जिनका करीब 20 साल पहले निधन हो चुका है. बेटी शर्मिला ने गांव का नाम रोशन किया है. शुरुआत में बेटी को खेलने के लिए संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. हालातों से उभरकर बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है वह गांव के लिए बड़ी बात है.

झुंझुनू की बेटी शर्मिला ने बढ़ाया 'मान'

झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखण्ड की गोरीर गांव की बेटी शर्मिला मान कबड्डी प्रतियोगिता की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं. दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में 16 से 27 जून तक होने वाली महिला कबड्डी लीग प्रतियोगिता के लिए शर्मिला का चयन हुआ है. जयपुर में महिला कबड्डी लीग के प्रथम संस्करण के लिए हुए खिलाड़ियों के ऑक्शन में हरियाणा हैसलर्स ने 33 लाख रुपये में शर्मिला को खरीदा है.

इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 51 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा. वर्तमान में शर्मिला मान सीकर समर्पण अकेडमी में कोचिंग कर रही हैं. इससे पूर्व शर्मिला दो बार राष्ट्रीय स्तर पर और एक बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं. साथ ही वो राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिला स्तर पर विजेता टीम की कप्तान भी रही थीं. राज्य स्तर पर टीम क्वार्टर फाइनल तक खेली थी.

पढे़ं. Viral Video of Mumal : इस 15 साल की लड़की के चौके-छक्के देख हर कोई हो गया फैन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शर्मिला के चयन पर गांव में खुशी का माहौल : स्वतंत्रता सेनानी नेतराम बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि शर्मिला मान 2016-17 में इसी स्कूल से 10वीं पास की थी. कक्षा 7 से ही कबड्डी खेल में सक्रिय थी, स्कूल के मैदान पर खेलते-खेलते आज वो उच्च मुकाम पर पहुंची हैं, जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है.

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर : शर्मिला मान ने बताया कि उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. पिता गिरधारी लाल किसान हैं. पानी नहीं होने की वजह से खेती भी नहीं हो रही, इसलिए मजदूरी करके घर का खर्चा चला रहे हैं. पांच बेटियों और एक बेटे के परिवार में घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो जाता है. मां बरजी देवी ने भैंस का दूध बेचकर बेटी को खेलने के लिए प्रेरित किया. शर्मिला की दूसरी बहिन प्रमिला भी कबड्डी की खिलाड़ी हैं. वह भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं.

सेवानिवृत्त थानेदार प्रताप मान ने बताया कि गांव की बेटी कबड्डी खिलाड़ी शर्मिला मान के दादा स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं, जिनका करीब 20 साल पहले निधन हो चुका है. बेटी शर्मिला ने गांव का नाम रोशन किया है. शुरुआत में बेटी को खेलने के लिए संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. हालातों से उभरकर बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है वह गांव के लिए बड़ी बात है.

Last Updated : May 18, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.