झुंझुनू. प्रशासनिक स्तर पर भी शहीदों की इस धरती को गौरवान्वित होने का अवसर मिल रहा है. पब्लिक सर्विस डिलीवरी इन्डेक्स यानी जनता को प्रशासन की ओर से दी जा रही सेवाओं के इंडेक्स में जयपुर संभाग में झुंझुनू जिला लगातार दूसरी बार प्रथम आया है. संभागीय आयुक्त के कार्यालय से मॉनिटर होने वाले इस इंडेक्स में झुंझुनू ने 100 में से 63.64 अंक प्राप्त किए है.
निवर्तमान संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर उमरदीन खान को बधाई दी है. वहीं उमरदीन खान ने इसे जिला प्रशासन की पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान को बरकरार रखते हुए सेवाओं में और अधिक सुधार करवाना ही उनका लक्ष्य है.
इन विभागों ने लहराया परचम
मासिक लोक सेवा प्रदायगी सूचकांक यानी पीएसडी इंडेक्स की कार्य निष्पादन के आधार पर 31 मार्च 2021 को जारी महीने की रैंकिंग में जिले ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, श्रम, परिवहन, जलदाय विभाग की विभिन्न योजनाओं में विशेष तौर पर अपना परचम लहराया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं में जहां गर्भवती महिला केयर चेकअप, एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, दवाओं की उपलब्धता और वितरण, बेबी किट वितरण आदि सेवाओं में जिले का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा.
वहीं राजस्व विभाग में कृषि भूमि रूपान्तरण संबंधी प्रकरण, नामान्तकरण प्रकरण, राजकीय भूमि के औद्योगिक प्रायोजनार्थ आरक्षण के प्रकरण, पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने से संबंधित लंबित प्रकरण, रास्तों के अतिक्रमण, मूल निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र जारी करने में प्रशासन से उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं. जबकि श्रम विभाग की निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना, श्रमिक कार्ड के नवीनकरण, निर्माण श्रमिक जीवन सुरक्षा योजना आदि में अच्छा प्रदर्शन किया है.
पढ़ें- अवैध खदान के मलबे में दबने से 2 सगी बहनों की मौत
परिवहन विभाग में वाहनों के ड्राईविंग लाईसेंस के प्रकरणों के निस्तारण में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं. वहीं जलदाय विभाग में नए वाणिज्यिक उद्देश्य से कनेक्शन देने में जिले को 100 फीसदी अंक मिले हैं. ये है दूसरे जिलों का हालझुंझुनूं दूसरे स्थान पर रहे दौसा से 2.16 अंक यानी काफी आगे है. दौसा 62.48 अंक के साथ दूसरे, अलवर 61.83 अंक के साथ तीसरे, सीकर 61.28 अंक के साथ चौथे और जयपुर 60.61 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
कमजोर प्रदर्शन वाले विभागों को मिलेगा नोटिस
इंडेक्स में जिले के कुछ विभागों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग और सहकारिता विभाग का प्रदर्शन कमजोर रहा है. इन्हें नोटिस दिया जाएगा. जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार करने और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.