झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बुहाना के विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्था का जायजा लिया. सर्वप्रथम उन्होंने बुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बडबर में बने चारागाह का निरीक्षण किया. यहां सूखे हुए पौधों को देखकर संंबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही पानी के टैंकरों के बारे में गोलमाल जवाब देने पर ठेकेदार को पाबंद किया कि चारागाह सिंचाई के लिए बने कुण्ड में पर्याप्त पानी रखा जाए.
उन्होंने कहा कि कुण्ड के पानी का सदुपयोग हो, सूखे पड़े-पौधों को देखते हुए कहा कि इन पौधों में निरंतर पानी ड़ालने के लिए किसी व्यक्ति की जिम्मेदारी तय की जाएं, पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी सार-संभाल भी सुनिश्चित करें.
मदनसर में मनरेगा कार्यों का लिया जायजा
इसके बाद जिला कलेक्टर ने बुहाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मदनसर में चल रहे मनरेगा के कार्यों को देखते हुए काम कर रही लेबर से समान काम समान वेतन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ से कहा कि मनरेगा का काम करने वाली सभी लैबर को पूरी दिहाड़ी समय पर दी जावे. बुहाना में एसडीएम, पुलिस थाना, उपकोष और तहसीलदार कार्यालय में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं देख आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. 'आलाकमान ने Vasundhara Raje को CM प्रोजेक्ट नहीं किया तो BJP की सत्ता में नहीं होगी वापसी'
बुहाना के रायली में की जनसुनवाई
जिला कलेक्टर यूडी खान ने बुहाना निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत रायली के ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए वहां गौशाला भूमि के लिए जमीन का आवंटन करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जन सहयोग से गौशाला तैयार की जाए. वहीं गांवों मे जर्जर हो रहे कुओं को बंद करवानेए आबादी भूमि विकसित करने, गांव के बरसाती पानी की निकासी तालाब में करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके बाद बुहाना में चल रहे मनरेगा कार्यों को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान बुहाना एसडीएम जीतु कुल्हरी, अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सूरा, जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, तहसलीदार मांगेराम पूनियां, बीडीओ कृष्ण कुमार चावला सहित अनेक संबंधित अधिकारी साथ रहे.