ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोरोना संक्रमित मिलते ही गुढ़ागौड़जी में लगा कर्फ्यू, सड़कें सूनसान, प्रशासन मुस्तैद

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:58 AM IST

झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने का बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने गुढ़ागौड़जी कस्बे में कर्फ्यू लागू कर दिया है. पुलिस प्रशासन ने आवाजाही के सभी रास्ते सील कर दिए हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर स्क्रींनिंग का काम चल रहा है.

झुंझुनू न्यूज़, नवलगढ़ न्यूज़,  नवलगढ़ में कर्फ्यू,  लॉक डाउन अपडेट,  Jhunjhunu News,  Nawalgarh News  ,Curfew in Nawalgarh,  Lock down update
गुढागौड़जी कस्बे में कर्फ्यू

नवलगढ़ (झुंझुनूं). कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक देने लगा है. झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में तबलीगी जमात से जुड़े 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद से जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने गुढ़ागौड़जी कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है. जिसके बाद कस्बे में आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में सुबह-सुबह 5 नए Corona Positive केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 348

यहां तक कि कस्बे की गलियों में भी बैरिकेट्स लगा दिए हैं ताकि लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सके. इसी के साथ पूरे क्षेत्र में कोरोना से बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने सड़कों को सील कर दिया गया है. इसी के साथ प्रशासन लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही हैं.

झुंझुनू: कोरोना संक्रमित मिलते ही गुढ़ागौड़जी में लगा कर्फ्यू

जिला कलेक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा कर्फ्यू और कस्बे के हालातों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं के बीच स्वास्थ्य कार्मिकों भी घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रहे हैं. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति में संबंधित लक्षण दिखने पर तुरंत आइसोलेशन में भेजा जा रहा हैं.

पढ़ें: कोरोना से जुड़ी जानकारी छिपाने वालों की अब खैर नहीं, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

वहीं थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बैरिकेट्स लगाकर सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. गुढ़ागौड़जी कस्बे में फिलहाल जिला कलेक्टर के निर्देश पर 15 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.

नवलगढ़ (झुंझुनूं). कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक देने लगा है. झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में तबलीगी जमात से जुड़े 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद से जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने गुढ़ागौड़जी कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है. जिसके बाद कस्बे में आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में सुबह-सुबह 5 नए Corona Positive केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 348

यहां तक कि कस्बे की गलियों में भी बैरिकेट्स लगा दिए हैं ताकि लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सके. इसी के साथ पूरे क्षेत्र में कोरोना से बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने सड़कों को सील कर दिया गया है. इसी के साथ प्रशासन लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही हैं.

झुंझुनू: कोरोना संक्रमित मिलते ही गुढ़ागौड़जी में लगा कर्फ्यू

जिला कलेक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा कर्फ्यू और कस्बे के हालातों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं के बीच स्वास्थ्य कार्मिकों भी घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रहे हैं. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति में संबंधित लक्षण दिखने पर तुरंत आइसोलेशन में भेजा जा रहा हैं.

पढ़ें: कोरोना से जुड़ी जानकारी छिपाने वालों की अब खैर नहीं, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

वहीं थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बैरिकेट्स लगाकर सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. गुढ़ागौड़जी कस्बे में फिलहाल जिला कलेक्टर के निर्देश पर 15 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.