झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों के मूवमेंट को कंट्रोल करने के लिए जिले में स्थापित चेक पोस्टों की सख्ती बढ़ा दी गई है. उन्होंने निर्देश दिए है कि चेक पोस्ट पर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जाए. यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट देखें, जांच रिपोर्ट नहीं होने पर उनसे फार्म भरवाकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन होने के लिए पांबद करें. बेवजह घूमने वालों की गाड़ियों के चालान काटे और आवश्यक होने पर गाड़ी सील करने की भी कार्रवाई करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर कम से कम मूवमेंट करें. अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें.
पीपली और पिलोद बॉर्डरों का निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने जिले के पीपली और पिलोद बॉर्डरों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने एसडीएम अभिलाषा सिंह एवं तहसीलदार सतीश कुमार को निर्देश दिए कि बॉर्डर पर हरियाणा की ओर से आने वाली प्राईवेट गाड़ियों को अत्यावश्यक होने पर ही प्रवेश दें. वहीं चालान काटने पर भी सख्ती रखें. जिला कलेक्टर ने इसके बाद चिड़ावा कस्बे का भी निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने बेवजह बाजारों में घूमने वाले लोगों के चालान काटने पर सख्ती दिखाने के भी निर्देश दिए. इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार और डीएसपी सुरेश शर्मा, पिलानी सीआई इंद्र प्रकाश यादव, सूरजगढ़ एसएचओ धर्मेन्द्र मीणा भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कमलेश प्रजापत एनकाउंटर की सीबीआई जांच की उठाई मांग
9 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन घोषित
जिले में कई स्थानों पर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमित पाए जाने के कारण वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि बुहाना उपखंड के ग्राम नूहनियां एवं सिंघाना, पिलानी के वार्ड नंबर 3, सूरजगढ़ उपखंड के ग्राम भूडनपुरा, उदयपुरवाटी के बड़ागांव, खेतड़ी के जसरापुर, नवलगढ़ के ग्राम जाखल, मलसीसर के ग्राम महनसर एवं झुंझुनू उपखण्ड के ग्राम जय पहाड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषत किया गया है.