झुंझुनू. जिले की एक प्रतिष्ठित संस्था में 12 मासूम छात्रों के साथ कुकर्म के आरोपी शिक्षक के बारे में झुंझुनू बार एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि कोई भी अधिवक्ता उसकी पैरवी नहीं करेगा. इसलिए बार की आपात बैठक भी बुलाई गई थी. बता दें कि एक दिन पहले जब आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश किया गया था, तो उसकी ओर से तब भी कोई पैरवी के लिए अधिवक्ता आगे नहीं आया था.
हालांकि बार को ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ लोग आरोपी की पैरवी के लिए अधिवक्ता करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद बार की बैठक बुलाई गई. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय ओला ने बताया कि चुंकी यह प्रतिष्ठित स्कूल बड़े प्रयासों के बाद झुंझुनू को मिली है और आरोपी को यदि कड़ी सजा नहीं मिली, तो यह समाज के लिए ठीक नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू के चिड़ावा में 22 किसानों के 27 लाख 9 हजार का लोन माफी का प्रमाण पत्र किये वितरित
वहीं पुलिस की अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी शिक्षक सीसीटीवी कैमरा में शिकायत पेटी के साथ छेड़छाड़ करता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में यह एक अहम सबूत है कि किसी तरह से आरोपी मामले को उजागर नहीं होने देना चाहता था.