उदयपुरवाटी (झुंझुनू). उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थान लोहार्गल में मंगलवार को पारिवारिक मामले को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए. वहीं देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और एक भाई ने दूसरे भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.
इस दौरान पीड़ित दीपक कुमार के सिर में गंभीर चोट आई हैं. वहीं घटना के बाद दीपक कुमार अपने परिवार के साथ उदयपुरवाटी पुलिस थाने पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल करवाकर मारपीट करने वाले भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस संदर्भ में पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पीड़ित दीपक स्वामी ने कहा है कि पिछले काफी समय से मैं लगातार पुलिस थाने में आठ बार शिकायत पत्र दे चुका हूं. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में एसपी को भी कई बार शिकायत पत्र दे चुका हूं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते आरोपी अशोक स्वामी ने आखिरकार अपने ही भाई पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसमें पीड़ित दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री टॉयलेट में गई थी. इस दौरान उससे बदतमीजी की और लड़की के चिल्लाने पर लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं पीड़ित ने इस वारदात के खिलाफ आवाज उठाया तो आरोपी अशोक कुमार ने अपने भाई दीपक स्वामी के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया.