ETV Bharat / state

झुंझुनूः निकाय चुनाव के लिए पिलानी में आए 11 आवेदन, बिसाऊ में एक भी नहीं

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:48 PM IST

नगर निकाय चुनाव के लिए अब आवेदन के लिए अंतिम 2 दिन बचे हैं. लेकिन अभी तक झुंझुनू जिले में चुनाव का माहौल नहीं बन पाया है, क्योंकि अभी तक टिकट वितरण नहीं हुआ है.संभवतया दोनों पार्टियां सोमवार और मंगलवार को टिकटों की घोषणा करेंगी.

Jhunjhunu civic elections,झुंझुनू निकाय चुनाव नामांकन दाखिल

झुंझुनू. जिले के राजनीतिक दल में नगर निकाय चुनाव के लिए अभी टिकटों की कशमकश में ही चल रहे हैं.यही कारण है कि अभी तक वार्ड पार्षद के लिए आवेदन करने वालों की संख्या कम है. सभी दावेदार अभी तक टिकटों का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में संभवतया सोमवार और मंगलवार को आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ेगी.

पिलानी में आए 11 आवेदन

बिसाऊ में नहीं आया एक भी नामांकन
जिले की तीन नगर निकाय के चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 14 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि दूसरे दिन पिलानी नगर पालिका में 11 और झुंझुनू नगर परिषद में 3 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.वहीं बिसाऊ नगर पालिका में दूसरे दिन भी किसी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.

पढ़ेंः साथ-साथ नारे लगाने वाली बीजेपी-आरएलपी की राहें हुईं जुदा, अब टोल वसूली के खिलाफ अलग-अलग कर रहे विरोध प्रदर्शन

एसडीम ऑफिस और पीआरओ में दो काउंटर
पिलानी में वार्ड 8, 12, 18, 19, 23, 35 से 11 तथा वार्ड 27 से 3 और वार्ड दो से 2 नामांकन प्राप्त हुए. नगर परिषद झुंझुनू में वार्ड 1, 24, 48 से नामांकन प्राप्त हुए. वहीं रविवार का अवकाश होने के कारण 4 और 5 नम्बर को सुबह 10.30 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. नामांकन के लिए एसडीम ऑफिस और पीआरओ में दो काउंटर हैं.ऐसे में उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्योला और झुंझुनू तहसीलदार के पास हैं. एसडीम कार्यालय में 1 से 20 वार्ड तक और पीआरओ में दो काउंटर हैं. जिनमें एक पर विप्लव न्यौला के पास 21 से 40 तक और तहसीलदार के पास 41 से 60 तक नामांकन दाखिल कराए जाएंगे.

झुंझुनू. जिले के राजनीतिक दल में नगर निकाय चुनाव के लिए अभी टिकटों की कशमकश में ही चल रहे हैं.यही कारण है कि अभी तक वार्ड पार्षद के लिए आवेदन करने वालों की संख्या कम है. सभी दावेदार अभी तक टिकटों का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में संभवतया सोमवार और मंगलवार को आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ेगी.

पिलानी में आए 11 आवेदन

बिसाऊ में नहीं आया एक भी नामांकन
जिले की तीन नगर निकाय के चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 14 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि दूसरे दिन पिलानी नगर पालिका में 11 और झुंझुनू नगर परिषद में 3 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.वहीं बिसाऊ नगर पालिका में दूसरे दिन भी किसी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.

पढ़ेंः साथ-साथ नारे लगाने वाली बीजेपी-आरएलपी की राहें हुईं जुदा, अब टोल वसूली के खिलाफ अलग-अलग कर रहे विरोध प्रदर्शन

एसडीम ऑफिस और पीआरओ में दो काउंटर
पिलानी में वार्ड 8, 12, 18, 19, 23, 35 से 11 तथा वार्ड 27 से 3 और वार्ड दो से 2 नामांकन प्राप्त हुए. नगर परिषद झुंझुनू में वार्ड 1, 24, 48 से नामांकन प्राप्त हुए. वहीं रविवार का अवकाश होने के कारण 4 और 5 नम्बर को सुबह 10.30 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. नामांकन के लिए एसडीम ऑफिस और पीआरओ में दो काउंटर हैं.ऐसे में उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्योला और झुंझुनू तहसीलदार के पास हैं. एसडीम कार्यालय में 1 से 20 वार्ड तक और पीआरओ में दो काउंटर हैं. जिनमें एक पर विप्लव न्यौला के पास 21 से 40 तक और तहसीलदार के पास 41 से 60 तक नामांकन दाखिल कराए जाएंगे.

Intro:नगर निकाय चुनाव के लिए अब आवेदन के लिए अंतिम 2 दिन बचे हैं लेकिन अभी तक चुनाव का माहौल नहीं बन पाया है क्योंकि अभी तक टिकट वितरण नहीं हुआ है। दोनों ही पार्टियां संभवतया सोमवार या मंगलवार को टिकटों की घोषणा करेंगे और उसके बाद भी जमकर उठापटक शुरू होगी।


Body:झुंझुनू। राजनीतिक दल नगर निकाय चुनाव के लिए अभी टिकटों की कशमकश में ही चल रहे हैं और यही कारण है कि अभी तक वार्ड पार्षद के लिए आवेदन करने वाले गिनी चुनी संख्या में ही है।
सभी दावेदार अभी तक टिकटों का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में संभवतया सोमवार मंगलवार को ही आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ेगी।


बिसाऊ में नहीं आया एक भी नामांकन


जिले की तीन नगर निकाय के चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 14 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि दूसरे दिन पिलानी नगर पालिका में 11 तथा झुंझुनू नगर परिषद में 3 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। बिसाऊ नगर पालिका में दूसरे दिन भी किसी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया ।पिलानी में वार्ड 8, 12, 18, 19, 23, 35 से 11 तथा वार्ड 27 से 3 एवं वार्ड दो से 2 नामांकन प्राप्त हुए। वहीं नगर परिषद झुंझुनू में वार्ड 1, 24, 48 से नामांकन प्राप्त हुए। रविवार का अवकाश रहेगा । अब 4 व 5 को सुबह 10:30 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसमें 5 तारीख को 3:00 बजे के बाद कोई भी नामांकन नहीं लिए जाएंगे । नामांकन के लिए एसडीम ऑफिस व pro में दो काउंटर हैं। उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्योला व झुंझुनू तहसीलदार के पास हैं। एसडीम कार्यालय में 1 से 20 वार्ड तक, पीआरओ में दो काउंटर हैं जिनमें एक पर विप्लव न्यौला के पास 21 से 40 तक और तहसीलदार के पास 41 से 60 तक नामांकन दाखिल कराए जाएंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.