झुंझुनू. जिले के आरआर मोरारका कॉलेज और नेतराम मघराज कॉलेज में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. जिले में ये दोनो कॉलेज छात्र राजनीति के लिए जाने जाते हैं.
बात करें आरआर मोरारका कॉलेज की तो कॉलेज में 3246 वोटों में 1947 वोट पड़े हैं. वहीं, नेतराम मघराज कॉलेज में 1266 वोटों में 428 वोट पड़े. जिला प्रशासन ने दोनों कॉलेजों में चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. कॉलेजों में सुबह से ही छात्रों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साह देखने को मिला था
पढ़ें. राज्यपाल और बड़े नेताओं के दबाव पर विश्वविद्यालय ने मेरी डिग्री को बताया फर्जी : विक्रम नागर
कॉलेजों में शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव कराए गए. जानकारी के अनुसार मोरारका कॉलेज में 59.98 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं, नेतराम मघराज कॉलेज में 37.81 फीसदी मतदान देखने को मिला.