ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः झुंझुनू के कॉलेजों में संपन्न हुआ चुनाव, बुधवार को मतगणना

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:27 PM IST

झुंझुनू जिले के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई है. चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

झुंझुनू छात्र संघ चुनाव, Jhunjhnu student union election

झुंझुनू. जिले के आरआर मोरारका कॉलेज और नेतराम मघराज कॉलेज में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. जिले में ये दोनो कॉलेज छात्र राजनीति के लिए जाने जाते हैं.

छात्रसंघ चुनाव हुए समाप्त, मतगणना कल

बात करें आरआर मोरारका कॉलेज की तो कॉलेज में 3246 वोटों में 1947 वोट पड़े हैं. वहीं, नेतराम मघराज कॉलेज में 1266 वोटों में 428 वोट पड़े. जिला प्रशासन ने दोनों कॉलेजों में चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. कॉलेजों में सुबह से ही छात्रों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साह देखने को मिला था

पढ़ें. राज्यपाल और बड़े नेताओं के दबाव पर विश्वविद्यालय ने मेरी डिग्री को बताया फर्जी : विक्रम नागर

कॉलेजों में शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव कराए गए. जानकारी के अनुसार मोरारका कॉलेज में 59.98 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं, नेतराम मघराज कॉलेज में 37.81 फीसदी मतदान देखने को मिला.

झुंझुनू. जिले के आरआर मोरारका कॉलेज और नेतराम मघराज कॉलेज में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. जिले में ये दोनो कॉलेज छात्र राजनीति के लिए जाने जाते हैं.

छात्रसंघ चुनाव हुए समाप्त, मतगणना कल

बात करें आरआर मोरारका कॉलेज की तो कॉलेज में 3246 वोटों में 1947 वोट पड़े हैं. वहीं, नेतराम मघराज कॉलेज में 1266 वोटों में 428 वोट पड़े. जिला प्रशासन ने दोनों कॉलेजों में चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. कॉलेजों में सुबह से ही छात्रों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साह देखने को मिला था

पढ़ें. राज्यपाल और बड़े नेताओं के दबाव पर विश्वविद्यालय ने मेरी डिग्री को बताया फर्जी : विक्रम नागर

कॉलेजों में शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव कराए गए. जानकारी के अनुसार मोरारका कॉलेज में 59.98 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं, नेतराम मघराज कॉलेज में 37.81 फीसदी मतदान देखने को मिला.

Intro:झुंझुनू जिले की राजनीति में छात्र राजनीति का अच्छा खासा दखल रहता है और यही कारण है कि चुनावों पर लोगों की नजर बनी रहती है। आज चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं और परिणाम बुधवार को आएगा।


Body:झुंझुनू। जिले के छात्र नेताओं के भाग्य का फैसला शांतिपूर्ण तरीके से पेटियों में बंद हो गया है। और पूरे जिले में मामूली तनातनी के अलावा किसी विवाद की सूचना नहीं आई। जिला मुख्यालय पर स्थित मोरारका कॉलेज में जरूर एक बार बाहरी छात्रों को लेकर पत्थर फेंके जिसे पुलिस ने मौके से भगा दिया।

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आरआर मोरारका कॉलेज और नेतराम मघराज कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव पर निगाहे बनी रही। क्योंकि यही दोनों कॉलेज छात्र राजनीति के गढ़ रहे हैं आरआर मोरारका कॉलेज में 3246 वोटों में से 1947 वोट पोलिंग हुए तो वही नेतराम मघराज कॉलेज में 1266 वोटों में से 428 वोट पोलिंग हुए दोनों ही कॉलेजों की जिला प्रशासन और जिला पुलिस नें सुबह से ही सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। दोनों कॉलेजों में शांतिपूर्ण तरीके से छात्र संघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं। कॉलेजों में सुबह से ही छात्रों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साह देखने को मिला था धीरे-धीरे छात्रों की रफ्तार धीमी पड़ती गई। और मोरारका कॉलेज में 59 पॉइंट 98% मतदान हुआ तो नेतराम मघराज कॉलेज में मात्र 37 पॉइंट 81% मतदान हो गया। जिले की बात करें तो पूरे झुंझुनू जिले में छुटपुट घटनाओं के 7 चुनाव संपन्न हो गए।

बाइट प्रिंसिपल नीलम भार्गव आरआर मोरारका कॉलेज


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.