झुंझुनू. झारखंड मॉब लिंचिंग केस में तबरेज की पिटाई और उसके बाद हुई मौत का देश भर में हो रहे विरोध के बीच झुंझुनू में भी प्रदर्शन किया गया. स्टूडेंट फेडरेशन इंडिया से जुड़े छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जहां घटना को सांप्रदायिक ताकतों का घटियापन बताया. तो वहीं न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी.
छात्रों ने नारे लगाए की तबरेज अंसारी को न्याय देना पड़ेगा, अंसारी के हत्यारों को सजा देनी पड़ेगी. बाद में प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया. इसमें आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा, मृतक के परिवार को मुआवजा मिले. साथ में यह भी मांग की गई जो देश में इस तरह की घटनाएं हो रही है, उनको रोकना सरकार की जिम्मेदारी है. इसलिए सरकार को इस तरह की घटनाओं को तुरंत रोकना चाहिए और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए.
उच्च स्तरीय जांच की भी मांग
इस मामले में निजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि जिस तरह तबरेज से जय श्री राम के नारे लगावाऐ, उसकी पिटाई की गई, वो बेहद निंदनीय है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए.