ETV Bharat / state

कर्फ्यू की सख्त पालना और जनता को असुविधा से बचाने पर है पुलिस का पूरा फोकस: आईजी सेंगाथिर - झुंझुनू न्यूज

जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने नवलगढ़ कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा किया. आईजी ने इस दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था और कर्फ्यू क्षेत्र का जायजा लिया. इस मौके पर आईजी एस. सेंगाथिर ने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना की रोकथाम करनी है.

नवलगढ़ न्यूज Jaipur Range IG S. Sengathir
आईजी एस. सेंगाथिर ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 11:44 AM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). कस्बे में कर्फ्यू लगने के चौथे दिन रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने कानून व्यवस्था और कर्फ्यू व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नवलगढ़ पहुंचे रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आईजी ने कहा कि कर्फ्यू की सख्त पालना के साथ ही आमजन को असुविधा से बचाने पर पुलिस का फोकस है. पुलिस और आमजन एक-दूसरे के पूरक हैं. हम इसी बात को सार्थक करते हुए जनता की समस्याओं को भी दूर करने का पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं.

आईजी एस. सेंगाथिर ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

आईजी सेंगाथिर ने नगरपालिका, नानसा गेट, मिंतर चौक, चूणा चौक, बकरा मंडी, रामदेवरा, झाझड़ रोड, कृषि मंडी, झुंझुनू सीमा और घूमचक्कर इलाके में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आईजी एस. सेंगाथिर ने कहा कि जिले के 6 गांवों और 5 कस्बों को चिन्हित किया गया है. इन स्थानों पर पुलिस के अलावा पूर्व सैनिक और स्काउट से जुड़े लोगों की सेवाएं ली जा रही हैं.

कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए टीमें बनाकर संक्रमितों की पहचान की जा रही है. इसके लिए साइबर टीम की भी मदद ली जा रही है. कस्बे में पूरी तरह कर्फ्यू का पालन करने के लिए पुलिस मित्र भी बनाए गए हैं. गांवों में भी पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है.

लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील

आईजी एस. सेंगाथिर ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का कड़ा पालन करने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की अपील की. आईजी एस. सेंगाथिर ने कहा कि नवलगढ़ और केरु गांव में कर्फ्यू की सख्ती से पालना हो रही है. पुलिसकर्मियों को चिकित्सा टीम के साथ भेजा जा रहा है. पुलिस का उद्देश्य कर्फ्यू की पूर्ण पालना और कोरोना की रोकथाम का हरसंभव प्रयास करना है.

आईजी के साथ आए जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. कलेक्टर खान ने अधिकारियों को कर्फ्यू की पालना के साथ राहत सामग्री के उचित वितरण के भी निर्देश दिए. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कर्फ्यू के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढे़ं. महामारी का समाधान निकलने तक बेहतर कल की स्थितियों पर विचार करना मुमकिन नहीं: सचिन पायलट

इस दौरान एसडीओ मुरारीलाल शर्मा, अतिरिक्त आरएएस सुरेश चंद्र, और तहसीलदार कपिल उपाध्याय भी साथ थे. आईजी सेंगाथिर ने चेकपोस्ट पर सेवा दे रहे स्काउट से हाल-चाल और भोजन संबंधी बातें की. साथ ही सेंगाथिर ने स्काउट गाइड और NCC की सेवाओं की सराहना की. सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने नवलगढ़ कस्बे में पुलिस ड्यूटी और कर्फ्यू के दौरान बनाई गई चेक पोस्ट की जानकारी दी.

नवलगढ़ (झुंझुनू). कस्बे में कर्फ्यू लगने के चौथे दिन रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने कानून व्यवस्था और कर्फ्यू व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नवलगढ़ पहुंचे रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आईजी ने कहा कि कर्फ्यू की सख्त पालना के साथ ही आमजन को असुविधा से बचाने पर पुलिस का फोकस है. पुलिस और आमजन एक-दूसरे के पूरक हैं. हम इसी बात को सार्थक करते हुए जनता की समस्याओं को भी दूर करने का पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं.

आईजी एस. सेंगाथिर ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

आईजी सेंगाथिर ने नगरपालिका, नानसा गेट, मिंतर चौक, चूणा चौक, बकरा मंडी, रामदेवरा, झाझड़ रोड, कृषि मंडी, झुंझुनू सीमा और घूमचक्कर इलाके में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आईजी एस. सेंगाथिर ने कहा कि जिले के 6 गांवों और 5 कस्बों को चिन्हित किया गया है. इन स्थानों पर पुलिस के अलावा पूर्व सैनिक और स्काउट से जुड़े लोगों की सेवाएं ली जा रही हैं.

कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए टीमें बनाकर संक्रमितों की पहचान की जा रही है. इसके लिए साइबर टीम की भी मदद ली जा रही है. कस्बे में पूरी तरह कर्फ्यू का पालन करने के लिए पुलिस मित्र भी बनाए गए हैं. गांवों में भी पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है.

लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील

आईजी एस. सेंगाथिर ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का कड़ा पालन करने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की अपील की. आईजी एस. सेंगाथिर ने कहा कि नवलगढ़ और केरु गांव में कर्फ्यू की सख्ती से पालना हो रही है. पुलिसकर्मियों को चिकित्सा टीम के साथ भेजा जा रहा है. पुलिस का उद्देश्य कर्फ्यू की पूर्ण पालना और कोरोना की रोकथाम का हरसंभव प्रयास करना है.

आईजी के साथ आए जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. कलेक्टर खान ने अधिकारियों को कर्फ्यू की पालना के साथ राहत सामग्री के उचित वितरण के भी निर्देश दिए. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कर्फ्यू के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढे़ं. महामारी का समाधान निकलने तक बेहतर कल की स्थितियों पर विचार करना मुमकिन नहीं: सचिन पायलट

इस दौरान एसडीओ मुरारीलाल शर्मा, अतिरिक्त आरएएस सुरेश चंद्र, और तहसीलदार कपिल उपाध्याय भी साथ थे. आईजी सेंगाथिर ने चेकपोस्ट पर सेवा दे रहे स्काउट से हाल-चाल और भोजन संबंधी बातें की. साथ ही सेंगाथिर ने स्काउट गाइड और NCC की सेवाओं की सराहना की. सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने नवलगढ़ कस्बे में पुलिस ड्यूटी और कर्फ्यू के दौरान बनाई गई चेक पोस्ट की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.