झुंझुनू. समय बदल रहा है और इसके साथ ही छोटे शहरों के लोग भी धीरे-धीरे बॉलीवुड में नजर आ रहे हैं. शेखावाटी के एक छोटे से गांव से निकलकर सोनू मिश्रा ने पहले कई सीरियल में काम किया और अब एक बड़ी मूवी 'रिजवान' में विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म 8 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. अभिनेता सोनू मिश्रा ने रविवार को झुंझुनू में एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव को होस्ट किया. इस अवसर पर ईटीवी से उन्होंने खास बातचीत की.
सोनू मिश्रा सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में किरदार निभा रहे हैं. सोनू मिश्रा मूल रूप से शेखावाटी के तारानगर कस्बे के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. वहीं से उनकी स्कूलिंग हुई है. इसके बाद उन्होंने राजस्थानी मूवी में भी काम किया और इसके बाद कई सीरियल में काम किया है.
ये पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने जिन बसों को दिखाई हरी झंडी, उनका अबतक नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
रिजवान में खलनायक के रूप में हैं सोनू मिश्रा
रिजवान गुजरात के उद्योगपति पर आधारित है, जिनका अफ्रीकी देशों में भी बड़ा बिजनेस है. लेकिन वह भारत में बड़ी मात्रा में चैरिटी करते हैं. मूवी में एक एमबीए लड़के का रोल है, जो उद्योगपति को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है. सोनू मिश्रा ने खुद भी एमबीए किया है. उन्होंने राजस्थान में मूवी के प्रमोशन की कमान संभाल रखी है.