झुंझुनू. खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त जगदीश बैरवा ने बुधवार को वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित समस्त लार्भाथियों के आधार नम्बरों की राशनकार्ड के साथ सीडिंग की प्रगति की समीक्षा बैठक पंचायत समिति सभागार झुंझुनू में ली. बैठक में उन्होंने सभी उचित मूल्य दूकानदारों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक खाद्य सुरक्षा के लार्भाथियों को राशनकार्डों में दर्ज सभी सदस्यों के आधार नम्बरों को शत प्रतिशत सीडिंग करवाए जाने के लिए निर्देशित किया है.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: युवती का अपहरण कर 9 दिन तक किया रेप, पिस्तौल के बल पर घर के सामने से उठा ले गए थे आरोपी
बैरवा ने कहा कि वे घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के आधार कार्डों की प्रति प्राप्त कर ई-मित्र के माध्यम से उन्हें सीड करवाएं. बैरवा के द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के लार्भाथियों से यह भी आह्वान किया है कि वे अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अपना आधार नम्बर राशन कार्ड में दर्ज करवा सकते हैं और एवं अपने सभी सदस्यों के आधार की प्रति संबंधित उचित मूल्य दुकानदार को उपलब्ध करवा दें, ताकि उसके द्वारा आधार सीडिंग की कार्रवाई की जा सके. लार्भाथियों की आधार सीडिंग के लिए राशन डीलर और ई-मित्र दोनों संयुक्त रूप से कार्य कर लक्ष्य पूर्ण करवाएं. उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशन कार्ड, योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
ये निर्देश दिए...
राशन कार्ड में मृत्यु, सरकारी र्कामिकों, विवाहित के नाम हटाकर राशनकार्ड की ई-मित्र पर जाकर आधार सीडिंग करवाने का कार्य करें, जिन राशन डीलरों के क्षेत्र में आधार कार्ड नहीं बने हैं, वे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को बताएं, ताकि उनके क्षेत्र में संबंधित उपखंड अधिकारी के माध्यम से आधार मशीन भिजवाई जा सके. आधार सीडिंग र्काय में सूचना प्रौधोगिकी और संचार विभाग के द्वारा तकनीकी मदद प्रदान की जाएगी.