खेतड़ी (झुंझुनू). माधोगढ़ में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग ने पूरे गांव का सर्वे शुरू कर दिया है. पॉजिटिव व्यक्ति के ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर कई बातें सामने आई है. ऐसे में बुधवार दोपहर को उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट, एडिशनल एसपी मोहम्मद अयूब, उपखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव, सीआईसी शीशराम मीणा ने बाबई चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.
माधोगढ़ ग्राम में पहुंचकर पॉजिटिव केस के ट्रैवल हिस्ट्री जानी और आसपास के एरिया का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. साथ ही गुरुवार से चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा घर-घर सर्वे भी करवाने के दिशा-निर्देश उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने दिए.
पढ़ें- अजमेर: पृथ्वीराज चौहान की 854वीं जयंती, लॉकडाउन के चलते शहर में नहीं हुआ कोई आयोजन
उपखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने बताया कि माधोगढ़ में पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति मुंबई में कंस्ट्रक्शन हेल्पर का काम करता था, जो 13 मई को वहां से चला था. ट्रक के जरिए 15 मई को रात को जयपुर से टैक्सी में अपने गांव आया था. घर पर आने पर परिवार वालों ने घर के बाहर ही पेड़ के नीचे ठहराया, इसके बाद 16 मई को पचेरी में कांटेक्ट सेंटर में भेज दिया.
जहां इनका सैंपल लिया गया. चिकित्सा विभाग द्वारा पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर सामने आया कि माधोगढ़ के व्यक्ति के साथ दो अन्य व्यक्ति भी टैक्सी गाड़ी में आए थे. इसके अलावा एक गाड़ी का चालक भी था. चिकित्सा विभाग द्वारा उसके साथ आए व्यक्तियों की पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- अजमेरः वासुदेव देवनानी ने अस्थियों के विसर्जन के लिए की बस की व्यवस्था
चिकित्सा विभाग ने गांव में सर्वे करवाने के लिए चार टीमें लगाई है, जो घर-घर जाकर खांसी जुखाम और अन्य बीमारियों से पीड़ित पाए जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर चिकित्सक परामर्श उपलब्ध करवाया जाएगा. इस दौरान टीम में आरआरटी प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी, सुनील सैनी, डॉ. सुनील जाखड़, भंडार पाल अनिल कुमार शामिल थे.