झुंझुनू. आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक और विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर झुंझुनू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व पार्टी विधायकों से चुनाव के संबंध में फीडबैक लिया. साथ ही इंद्राज गुर्जर चुनावों में टिकट वितरण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल हुए, जिसमें कई दावेदारों ने टिकट की चाह में इंद्राज गुर्जर को आवेदन दिए.
आगे पहुंचा देंगे फीडबैक
गुर्जर ने सभी से चर्चा के बाद कहा कि जो फीडबैक मिला है, उससे प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा. सारे आवेदन भी उनके पास पहुंचाए जाएंगे. वहीं से दो दिन में टिकट फाइनल किए जाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को जिताने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें.
कार्यकर्ताओं को दी जानकारी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने जिले में चुनाव को लेकर की जा रही कांग्रेस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षक इंद्राज गुर्जर ने जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के नामों को लेकर कार्यकर्ताओं से विधानसभा वार फीडबैक लिया.
पढ़ें- बागी पार्षद कुसुम यादव को महापौर प्रत्याशी बनाने के पीछे दीया कुमारी का हाथ !
बैठक में उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुड्डा, पिलानी विधायक जेपी चंदेरिया, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला आदि ने सुझाव दिए.